scriptये हैं राजस्थान में सरकार के सबसे भरोसेमंद अफसर—दी महत्वपूर्ण विभागों की कमान | ias transfer | Patrika News
जयपुर

ये हैं राजस्थान में सरकार के सबसे भरोसेमंद अफसर—दी महत्वपूर्ण विभागों की कमान

फेरबदल में किसी का कद बढ़ा तो किसी का घटाकुछ अफसरों को कमजोर प्रदर्शन के आधार पर कम महत्व के पदों पर किया तैनात

जयपुरJul 04, 2020 / 08:30 am

PUNEET SHARMA

Rajasthan does maximum tests

कोरोना की जांच में राजस्थान ने गाड़े झंडे


जयपुर।
राज्य सरकार की ओर से गुरुवार की रात किए गए प्रशासनिक फेरदबल में सरकार ने अफसरों को उनके विभागों में प्रदर्शन के आधार पर उनका कद घटाया और बढ़ाया है। इस फेरबदल में दस से ज्यादा रिजल्ट ओरिएंटेड और एक्टिव अफसरों को सरकार ने अपने महत्वपूर्ण विभागों की कमान सौंपी है। कुछ अफसरों के लिए यह फेरबदल समान्य रहा। प्रदर्शन के आधार पर सरकार ने अफसरों को मुख्यधारा से हटा कर कम महत्व वाले विभागों में भी भेजा है।
इनका बढ़ा कद
सुबोध अग्रवाल—एसीएस खान व पेट्रोलियम
रोहित कुमार सिंह—एसीएस गृह और परिवहन
प्रमुख सचिव
अखिल अरोड़ा— प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
कुंजी लाल मीणा—प्रमुख सचिवकृषि विभाग
आलोक गुप्ता—प्रमुख सचिव —पर्यटन व देवस्थान
श्रेया गुहा—प्रमुख सचिव—वन व पर्यावरण
नरेश पाल गंगावार—प्रमुख सचिव उद्योग
मुग्धा सिन्हा—कला संस्कृति,महानिदेशक जवाहर कला केन्द्र
जोगाराम—आबकारी आयुक्त
गौरव गोयल—जेडीए आयुक्त
अभिषेक भगोटिया—वाणिजिक्य कर आयुक्त
कुुंज बिहारी पांडया—निदेशक खान व भू विज्ञान
सामान्य रहा फेरबदल
आर वेंक्टेशवरन—अध्यक्ष राजस्व मंडल
अश्विनी भगत—प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग
गायत्री राठौड— सचिव सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग
डॉ समित शर्मा—संभागीय आयुक्त जोधपुर
भवानी देथा—सचिव स्वायत्त शासन विभाग
सिदार्थ महाजन—सचिव पंचायती राज
महेश चंद शर्मा—आयुक्त बाल अधिकारिता

इनको मिली पहले से कमतर जिम्मेदारी
रवि शंकर श्रीवास्वत—अध्यक्ष सिविल सेवा अपील प्राधिकरण
गिरिराज सिंह—अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड
गजानंद शर्मा—आयुक्त निशक्तजन
प्रदीप कुमार बोरड—आयुक्त संस्कृत शिक्षा
विजय पाल सिंह—प्रबंध निदेशक—खादय व नागरिक आपूर्ति
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो