scriptआईसीसी विश्वकप : फाइनल में 30 रन पर आउट हुए विलियम्सन लेकिन बना गए ये रिकॉर्ड | icc world cup 2019 | Patrika News
जयपुर

आईसीसी विश्वकप : फाइनल में 30 रन पर आउट हुए विलियम्सन लेकिन बना गए ये रिकॉर्ड

एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने केन विलियम्सन

जयपुरJul 14, 2019 / 05:58 pm

Satish Sharma

icc world cup 2019

KS Williamson

london। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन लॉड्र्स में खेले जा रहे विश्वकप फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 30 रन पर आउट हुए लेकिन एक विश्वकप में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर गए। विलियम्सन ने इस विश्वकप में खेले गए 10 मेचों में 578 रन बनाए और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवद्र्धने के 548 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जयवद्र्धने ने 2007 के विश्वकप में 11 मैचों में 60.88 की औसत से 548 रन बनाए थे। जबकि विलियम्सन ने 82.57 की औसत से 578 रन बनाए।
फिंच और विराट को छोड़ चुके पीछे
इससे पहले विलियम्सन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को (10 मैच 507 रन) और भारत के कप्तान विराट कोहली (9 मैच 443 रन) को पीछे छोड़ चुके हैं।
एक विश्वकप में 500 से अधिक रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी
इस उपलब्धि के अलावा केन विलियम्सन न्यूजीलैंड की ओर से एक विश्वकप में 500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। विलियम्सन से पहले 2015 के विश्वकप में मार्टिन गुप्टिल ने 547 रन बनाए थेञ हालांकि गुप्टिल इस विश्वकप में बुरी तरह फेल रहे और 10 मैचों में 20.66 की औसत से 186 रन ही बना सके।

Home / Jaipur / आईसीसी विश्वकप : फाइनल में 30 रन पर आउट हुए विलियम्सन लेकिन बना गए ये रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो