scriptइस सहकारी स्टोर पर जैविक उत्पादों के साथ मिलेगी खाद्य सामग्री | IFFCO organic products cooperative store fertilizerSahakar Bhavan | Patrika News
जयपुर

इस सहकारी स्टोर पर जैविक उत्पादों के साथ मिलेगी खाद्य सामग्री

IFFCO : खाद और उवर्रकों निर्माता सहकारी संस्था इफको की खाद्य सामग्री भी अब मिलेगी।
 
 

जयपुरJan 23, 2020 / 04:17 pm

Ashish

IFFCO organic products cooperative store fertilizerSahakar Bhavan

इस सहकारी स्टोर पर जैविक उत्पादों के साथ मिलेगी खाद्य सामग्री

जयपुर
IFFCO : खाद और उवर्रकों निर्माता सहकारी संस्था इफको की खाद्य सामग्री भी अब मिलेगी। सहकार भवन में जैविक उत्पादों के साथ ही अब खाद्य सामग्री मिल सकेगी। शुक्रवार को सहकार भवन में इफको के सेंटर का शुभारंभ किया गया। सहकारी संस्था इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस स्टोर से शहरवासियों को किचन गार्डेनिंग, बागवानी से संबंधित उच्च गुणवत्ता युक्त जैविक खाद, उवर्रक इत्यादि उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही इस स्टोर के माध्यम से लोगों को आर्गेनिक प्रोडक्ट, जैव उर्वरक, जैव रसायन के साथ-साथ उच्च कोटि के खाद्य सामग्री जैसे आचार, शहद, मुरब्बा, कसूरी मेथी इत्यादि भी उपलब्ध होंगे।

अभी तक इफको की ओर से राजस्थान के कृषि की आवश्यकता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में यूरिया तथा डीएपी के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता युक्त संतुलित उर्वरक एनपीके, सूक्ष्म तत्व जिंक सल्फेट, बोरान, सल्फर, कैल्सियम, जल विलेय उर्वरकों तथा जैव उर्वरकों को भी किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता रहा है। किन्तु अब सहकारी संस्था इफको के इस स्टोर से उक्त सभी उत्पाद सीधे खरीदे जा सकेंगे। इस मौके पर इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार, राज्य विपणन प्रबंधक राजेन्द्र खर्रा, उप महाप्रबंधक विपणन किशन सिंह,भूप सिंह, मुख्य प्रबंधक (कृ.से.) इफको जयपुर, डॉ. ए.पी. सिंह, प्रबंधक (कृ.से.), इफको जयपुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Jaipur / इस सहकारी स्टोर पर जैविक उत्पादों के साथ मिलेगी खाद्य सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो