scriptअवैध पेयजल कनेक्शनों से परेशानी, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग | Illegal water connections creating problems to villagers | Patrika News
हनुमानगढ़

अवैध पेयजल कनेक्शनों से परेशानी, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

जिले की नोहर तहसील के चक एक आरएमएस के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर पेयजल पाइप लाइन में गुडिया के कथित अवैध कनेक्शन बंद करने की मांग की है।

हनुमानगढ़Feb 22, 2017 / 09:00 pm

jainarayan purohit

demo pic

demo pic

हनुमानगढ़. 

जिले की नोहर तहसील के चक एक आरएमएस के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर पेयजल पाइप लाइन में गुडिया के कथित अवैध कनेक्शन बंद करने की मांग की है। चक एक आरएमएस के रामचन्द्र सहू, महेन्द्रसिंह, राजेन्द्र कुमार, बुधराम, बनवारीलाल व अन्य ने ज्ञापन में बताया कि चक की ढाणियों में जलदाय विभाग ने पाइप लाइन डालकर कनेक्शन कर रखे हैं पर पाइप लाइन में गुडिया के ग्रामीणों ने अवैध कनेक्शन जोड़ रखे हैं।
इससे उनके चक में पेयजल नहीं पहुंचता। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग अधिकारियों को कई बार शिकायत की मगर कार्रवाई नहीं की गई। गुडिया में रात्रि चौपाल में कलक्टर को भी समस्या से अवगत कराया। पर कुछ नहीं हुआ। इससे परेशान ग्रामीणों ने ज्ञापन में पेयजल समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो