
Rain Alert
Rajasthan Weather: प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 25-26 मार्च को पश्चिम राजस्थान में बादल छाए रहने और हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि इस बीच प्रदेश के कई शहर तेज गर्मी से तपने लगे है। इस बीच बाड़मेर के अलावा जैसलमेर और जालौर का दिन का पारा 40 पार दर्ज किया गया।
वहीं 25 शहरों का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया। 41.6 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 25.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिर से हीटवेव चलने लगी है। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में अभी से गर्मी परेशान करने लगी है। प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आगामी दो दिन यानी अगले 48 घंटे मामूली बारिश होने की सम्भावना है।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा लेकिन नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 25 से 27 मार्च तक पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में कहीं—कहीं बारिश की संभावना है। इसके अलावा अधिकतर जगह बादल छाए रहेंगे और 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना है।
Published on:
25 Mar 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
