scriptLok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में सबसे ज्यादा शराब, नकदी पकड़ी गई जालोर में, झालावाड़ में सबसे कम | In Rajasthan, maximum liquor and cash was seized in Jalore, least in Jhalawar, know: What was the status of seizure in other districts | Patrika News
जयपुर

Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में सबसे ज्यादा शराब, नकदी पकड़ी गई जालोर में, झालावाड़ में सबसे कम

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दोनों चरण पूरे हो चुके है। लेकिन इलेक्शन कमीशन अब भी एक्शन में है।

जयपुरApr 30, 2024 / 01:32 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दोनों चरण पूरे हो चुके है। लेकिन इलेक्शन कमीशन अब भी एक्शन में है। अभी भी इलेक्शन कमीशन की ओर से शराब, नकदी व अन्य अवैध सामग्री पर नजर रखी जा रही है। प्रदेश में आचार संहिता से अब तक करीब एक हजार करोड़ रुपए की सीजर कार्रवाई की गई है। यह राजस्थान में रिकॉर्ड जब्ती है। इसमें अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि को जब्त किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 1 मार्च से अब तक प्रदेश में 982 करोड़ रूपए से अधिक की जब्ती की गयी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 880 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 5 जिलों में 40-40 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी आदि जब्त की गई है।
गुप्ता ने बताया कि संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख हैं। इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेश भर में आचार संहिता की अवधि के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
जिला वार जब्ती (राशि करोड़ रुपए में)..
जालौर : 67.83
जोधपुर : 47.04
चूरू : 43.08
गंगानगर : 42.07
भीलवाड़ा : 40.22
जयपुर : 39.28
पाली : 39.23
डूंगरपुर : 38.53
दौसा : 36.75
उदयपुर : 36.25
बाड़मेर : 36.46
झुंझुनूं : 36.55
बीकानेर : 32.97
चित्तौड़गढ़ : 32.55
अलवर : 29.78
टोंक : 29.72
प्रतापगढ़ : 29.43
नागौर : 27.96
हनुमानगढ़ : 25.42
बांसवाड़ा : 24.94
कोटा : 23.88
धौलपुर : 22.28
राजसमंद : 22.23
अजमेर : 21.91
सिरोही : 21.00
झालावाड़ : 20.49

Home / Jaipur / Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में सबसे ज्यादा शराब, नकदी पकड़ी गई जालोर में, झालावाड़ में सबसे कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो