scriptIND NZ T-20 Jaipur Mtach : इंटरनेशनल टी-20 मैच का ‘खाता खोलेगा’ एसएमएस स्टेडियम, जानें किन मायनों में ख़ास रहेगा मैच ? | India New Zealand T-20 Cricket Match Jaipur SMS Stadium Latest News | Patrika News
जयपुर

IND NZ T-20 Jaipur Mtach : इंटरनेशनल टी-20 मैच का ‘खाता खोलेगा’ एसएमएस स्टेडियम, जानें किन मायनों में ख़ास रहेगा मैच ?

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड ‘महा मुकाबला’ कल, पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच की मेजबानी करेगा एसएमएस स्टेडियम, दोनों टीमें पहुंची जयपुर, अभ्यास में बहा रही पसीना, वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बाद ‘मेहमान’ टीम के हौसले बुलंद, तो ‘घर’ पर कड़ी टक्कर देने के लिए टीम इंडिया भी तैयार

जयपुरNov 16, 2021 / 01:56 pm

Nakul Devarshi

India New Zealand T-20 Cricket Match Jaipur SMS Stadium Latest News

जयपुर।

भारत और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीमों के बीच कल जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाला टी-ट्वेंटी मुकाबला कई मायनों में ख़ास होगा। दरअसल, ये पहली बार होगा जब एसएमएस स्टेडियम किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टी-ट्वेंटी मैच की मेज़बानी करेगा। लम्बे अंतराल के बाद हो रहा ये अंतर्राष्ट्रीय मैच रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पिच बल्लेबाज़ों के अनुकूल रहेगी, जिससे हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना बताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो क्रिकेट प्रेमियों को यहां चौक्के-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।

 

दोनों टीमें पहुंची जयपुर, शुरू किया अभ्यास
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सीरीज़ का पहला मुकाबले खेलने के लिए दोनों टीमें जयपुर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों का एक समूह सोमवार देर शाम जयपुर पहुंच गया। न्यूजीलैंड की टीम विशेष विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें होटल ले जाया गया। कप्तान केन विलियमसन समेत 15 सदस्य टीम भारत दौरे पर है। इससे पहले न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी करीब 4 दिन पहले जयपुर ही पहुंच चुके थे, जहां वे लगातार आरसीए एकेडमी पर अभ्यास भी कर रहे हैं।



वहीं टीम इंडिया ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में फ्लड लाइट्स में जमकर अभ्यास किया। इस दौरान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे। प्रैक्टिस के दौरान राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने पिच का निरीक्षण भी किया।

 

न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी!
जयपुर में मुकाबले से पहले भारत पर न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी माना जा रहा है। दरअसल, न्यूज़ीलैंड हाल ही संपन्न हुए टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलकर आई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार जाने से वो खिताब से वंचित रह गई। वहीं उससे पहले भारत के साथ खेले गए लीग मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को शिकस्त भी दी थी। इन परिस्थितियों को देखा जाए तो न्यूज़ीलैंड टीम भारत से एक कदम आगे है।

 

‘होम ग्राउंड’ का फ़ायदा उठाएगी भारत
भारत को हमेशा की तरह होम ग्राउंड का फ़ायदा मिलने की उम्मीद है। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में लगभग सभी खिलाड़ी ऐसे है जो हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल मैचों में ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं। हल;ाँकि हालांकि इस मैच में विराट कोहली सहित कुछ नामी खिलाडियों को रेस्ट दिया गया है, जिससे उनके फैंस को वो यहां खेलते नज़र नहीं आएंगे।

 

अलग अनुभव रहेगा ये मैच: केएल राहुल
टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलना एक अलग अनुभव होगा। कोच राहुल द्रविड़ को लेकर केएल राहुल ने कहा कि राहुल द्रविड़ काफी अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं और उनकी कोचिंग के दौरान काफी कुछ टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को सीखने को मिलेगा।

 

8 साल बाद खेला जा रहा मुकाबला
जयपुर में 8 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। यही वजह है कि क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। जानकारी के अनुसार ‘सस्ते ‘टिकट सबसे पहले बिक चुके हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन वॉलेट पर मिल रही टिकट भी काफी बिक चुके हैं। 6 हज़ार रुपये से लेकर 15 हज़ार रुपये के टिकट ही उपलब्ध दिखाई दे रहे हैं।

 

करीब 28 हज़ार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में दर्शकों को मास्क लगाना जरूरी रहेगा। वैक्सीन की कम से कम पहली डोज लगी होनी जरूरी रहेगी। वहीं जिन्हें वेक्सीन नहीं लगी, उन्हें 48 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी रहेगा।

 

ख़ास बातें-
– जयपुर में पहली बार हो रहा अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मुकाबला
– 19 एक दिवसीय मैचों की मेजबानी कर चुका एसएमएस स्टेडियम
– राहुल द्रविड़ के लिए बतौर भारतीय क्रिकेट कोच होगा पहला मैच
– कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा खेलेंगे पहला टी-ट्वेंटी मैच- रोहित शर्मा के लिए लकी रहा है एसएमएस स्टेडियम, सबसे ज़्यादा 193 का रहा है एवरेज
– जयपुर में साल 2013 में खेला गया था आखिरी मुकाबला, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी शिकस्त, रोहित शर्मा ने खेली थी धुँआधार 141 रन की पारी

 

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (c), टॉम ब्लंडेल (wk), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वेगनर

 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.

Home / Jaipur / IND NZ T-20 Jaipur Mtach : इंटरनेशनल टी-20 मैच का ‘खाता खोलेगा’ एसएमएस स्टेडियम, जानें किन मायनों में ख़ास रहेगा मैच ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो