scriptIndia: एयरपोर्ट की तरह बनेंगे रेलवे स्टेशन | India: Railway station to be built like airport | Patrika News
जयपुर

India: एयरपोर्ट की तरह बनेंगे रेलवे स्टेशन

जल्द ही बीकानेर समेत प्रदेश के 9 रेलवे स्टेशनों को हाइटेक सुविधाओं से लेस कर मल्टीस्टोरी बनाया जाएगा। इनमें एयरपोर्ट की तरह प्रवेश और निकासी गेट, चेकिंग प्वाइंट, सामान चैकिंग प्वाइंट होंगे। स्टेशन का मल्टीस्टोरी भवन बनेगा। इसमें रेस्टोरेंट व शॉपिंग एरिया होगा। प्रत्येक स्टेशन पर 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमें बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, आबूरोड, जैसलमेर, पाली मारवाड़, गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

जयपुरMay 22, 2022 / 08:35 pm

Anand Mani Tripathi

Chennai airport made record 21K passengers traveled in day

Chennai airport made record 21K passengers traveled in day

जल्द ही बीकानेर समेत प्रदेश के 9 रेलवे स्टेशनों को हाइटेक सुविधाओं से लेस कर मल्टीस्टोरी बनाया जाएगा। इनमें एयरपोर्ट की तरह प्रवेश और निकासी गेट, चेकिंग प्वाइंट, सामान चैकिंग प्वाइंट होंगे। रेलवे स्टेशन का मल्टीस्टोरी भवन बनेगा। इसमें रेस्टोरेंट व शॉपिंग एरिया होगा। प्रत्येक स्टेशन पर 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इनमें बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, आबूरोड, जैसलमेर, पाली मारवाड़, गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट यानी जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट में यात्री सुविधाओं पर पूरा जोर रहेगा। अगले पचास साल के यात्रीभार के हिसाब से सुविधाएं विकसित होंगी। मसलन साफ-सुथरे हाइटेक शौचालय, पार्किंग, एटीएम से लेकर मेडिकल शॉप तक, प्रत्येक स्टेशन तक पहुंचने के लिए लिफ्ट और इलेक्ट्रोनिक्स सीढ़ियां बनेगी। वाईफाई और एलईडी व कैमरे जैसी हाईटेक सविधाओं से लेस किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर बने लोहे की चद्दर के टीन शेड अब गर्मी में नहीं तपेंगे। इसे पूरी तरह कवर कर वातानुकूलित करने का प्रावधान भी री-डवलपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल है। प्लेटफार्म पर टीनशेड की जगह कांच के शीशे वाला कवर स्ट्रक्चर बनाया जाएगा। यह मल्टी स्टोरी होगा। रानी कमलावती स्टेशन की तरह ही तमाम प्रकार की सुविधाएं यहां उपलब्ध रहेंगी।
यह सुविधाएं मिलेंगी

करीब 1550 करोड़ आएगी लागत

उतर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन को भी विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा। स्टेशन के डवलपमेंट पर करीब 200 करोड़ व प्रदेश के आठों स्टेशनों पर 1550 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Home / Jaipur / India: एयरपोर्ट की तरह बनेंगे रेलवे स्टेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो