scriptIndian Railway : राजस्थान से बिहार के लिए ‘स्पेशल ट्रेन’, देखिए ट्रेन किस रूट से जाएगी | Indian Railway run special train on Diwali and chutt | Patrika News
जयपुर

Indian Railway : राजस्थान से बिहार के लिए ‘स्पेशल ट्रेन’, देखिए ट्रेन किस रूट से जाएगी

रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली/छठ पूजा त्योहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-किशनगंज-उदयपुर सिटी त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे इस विशेष ट्रेन को सिर्फ एक ट्रिप के लिए ही संचालित कर रहा है।

जयपुरNov 01, 2021 / 11:38 pm

Anand Mani Tripathi

train_seat.png

राजस्थान से बिहार के लिए ‘स्पेशल ट्रेन’, देखिए ट्रेन किस रूट से जाएगी

जयपुर

रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली/छठ पूजा त्योहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-किशनगंज-उदयपुर सिटी त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे इस विशेष ट्रेन को सिर्फ एक ट्रिप के लिए ही संचालित कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09623 उदयपुर सिटी-किशनगंज त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 7 नवंबर रविवार को उदयपुर सिटी से शाम 4 बजे रवाना होकर रात 11.05 बजे जयपुर आगमन कर 11.15 बजे प्रस्थान कर 9 नवंबर मंगलवार को 12.30 बजे किशनगंज पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, किशनगंज-उदयपुर सिटी त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 11 नवंबर गुरूवार को 05.20 बजे रवाना होकर 12 नवंबर को 16.10 बजे जयपुर आगमन कर शाम 4.20 बजे प्रस्थान कर 13 नवंबर शनिवार को 01.25 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी।
यह राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, मनकापुर, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर, खगडिया, नवगछिया व कटिहार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News/ Jaipur / Indian Railway : राजस्थान से बिहार के लिए ‘स्पेशल ट्रेन’, देखिए ट्रेन किस रूट से जाएगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो