scriptहोली पर भीड़ को देखते हुए 10 रेलगाडियों में 10 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए | indian railway: Special Arrangement of Holi Festival | Patrika News
जयपुर

होली पर भीड़ को देखते हुए 10 रेलगाडियों में 10 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए

यात्रियों की सुविधा हेतु 10 रेलगाडियों में 10 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोत्तरी की गई है।

जयपुरFeb 28, 2018 / 08:43 am

santosh

holi
जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से होली पर्व पर हाने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 10 रेलगाडियों में 10 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोत्तरी की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 59721 जयपुर-हिसार में एक डिब्बा 1 से 5 मार्च तक , गाड़ी संख्या 59722 हिसार-जयपुर में एक डिब्बा 1 से 3 मार्च तक, गाडी संख्या 12466 जोधपुर-इन्दौर में एक डिब्बा 1 से 5 मार्च तक, गाडी संख्या 12465 इन्दौर-जोधपुर में एक डिब्बा 2 से 6 मार्च तक, गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-अजमेर-इंदौर एक डिब्बा 1 से 5 मार्च तक, गाड़ी संख्या 14802 इन्दौर-अजमेर-जोधपुर एक डिब्बा 2 मार्च से 6 मार्च तक , गाडी संख्या 59603 अजमेर-उदयपुर एक डिब्बा 1 से 5 मार्च तक, गाडी संख्या 59604 उदयपुर-अजमेर में एक डिब्बा 2 से 6 मार्च तक, गाड़ी संख्या 59606 उदयपुर-चित्तौडगढ एक डिब्बा 1 से 5 मार्च तक, गाड़ी संख्या 59605 चित्तौडगढ-उदयपुर में एक डिब्बा 2 से 6 मार्च तक बढ़ाए जाएंगे।

Home / Jaipur / होली पर भीड़ को देखते हुए 10 रेलगाडियों में 10 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो