scriptरेल में सफर करने वालों के लिए बड़ी सूचना, राजस्थान में इस काम के चलते दर्जनभर से अधिक ट्रेनें रद्द, कुछ के समय में हुआ बदलाव! | Indian Railways Timetable : IRCTC Train Schedule And Timings | Patrika News
जयपुर

रेल में सफर करने वालों के लिए बड़ी सूचना, राजस्थान में इस काम के चलते दर्जनभर से अधिक ट्रेनें रद्द, कुछ के समय में हुआ बदलाव!

रेल में सफर करने वालों के लिए बड़ी सूचना, राजस्थान में इस काम के चलते दर्जनभर से अधिक ट्रेनें रद्द, कुछ के समय में हुआ बदलाव!
 

जयपुरJun 30, 2018 / 09:49 pm

rohit sharma

unique incident of indian railway

unique incident of indian railway

जयपुर ।

अगर आप इस सप्ताह रेल में यात्रा करने जा रहे है तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। रेलवे में अपग्रेडेशन के काम के चलते कुछ ट्रेनों के रूट प्रभावित होने वाले है। इस दौरान अपग्रेडेशन के काम के चलते कुछ ट्रेनों का समय परिवर्तित किया है और कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई है।
प्रदेश के जयपुर मंडल के फुलेरा स्टेशन के यार्ड के अपग्रेडेशन के काम के चलते 4 से 6 जुलाई तक इस रेलमार्ग से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेन प्रभावित होंगी। अपग्रेडेशन के काम के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने 10 ट्रेनों को इस मार्ग पर आंशिक रूप से रद्द कर दिया है जबकि 5 ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ तरूण जैन ने बताया कि फुलेरा यार्ड में नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा।

4 से 6 जुलाई इन गाड़ियों को किया है आंशिक रूप से रद्द

इस कारण रेलवे ने इन रूटों की गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां निम्न हैं।
गाडी संख्या 12991 – उदयपुर-जयपुर,
गाडी संख्या 12992 – जयपुर-उदयपुर,
गाड़ी संख्या 09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन अजमेर-जयपुर के बीच यह ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर,
गाड़ी संख्या 59715, फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा,
गाडी संख्या 59717, फुलेरा-रेवाडी,
गाडी संख्या 59719, फुलेरा-रेवाडी ,
गाडी संख्या 59716, रेवाडी-फुलेरा,
गाडी संख्या 59718, रेवाडी-फुलेरा और
गाडी संख्या 59720, रेवाडी-फुलेरा इन तीन दिनों में तय समय के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

इन गाड़ियों के समय में किया है परिवर्तन

इनके साथ ही कुछ गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया है ये गाड़ियां निम्न हैं।

गाडी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दुर्गापुरा स्टेशन पर,
गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज हिरनोदा स्टेशन पर,
गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर,
गाडी संख्या 19580, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद बोबास स्टेशन पर और
गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल जयपुर स्टेशन पर एक से दो घंटे के लिए रेगुलेट होंगी। यानि इन सभी ट्रेनों का समय परिवर्तित रहेगा।
यात्री रेलवे की वेबसाइट पर जाकर और रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन इन्क्वारी जाकर इससे संबंधित अपडेट ले सकते हैं। साथ ही रेल में रद्द होने और ट्रेन निर्धारित समय परिवर्तन संबंधित सूचना रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और रेलवे इन्क्वाइरी फ़ोन सेवा पर गाड़ी संचालन का अपडेट देखकर ही सफर करें।

Home / Jaipur / रेल में सफर करने वालों के लिए बड़ी सूचना, राजस्थान में इस काम के चलते दर्जनभर से अधिक ट्रेनें रद्द, कुछ के समय में हुआ बदलाव!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो