18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान आएगा ‘सिंधु’ का पानी… अमित शाह का बड़ा ऐलान, बनेंगी 200 KM लंबी नहरें और 12 सुरंगें; किसानों की होगी बल्ले-बल्ले

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की इस घोषणा ने इस खबर पर औपचारिक तौर पर मोहर लगा दी है।

2 min read
Google source verification
indus river

Photo- Patrika

Sindhu River Water come Rajasthan: सिंधु जल समझौता निलंबित (Indus Water Treaty Suspended) करने के बाद पश्चिमी नदियों (झेलम-चिनाब-सिंधु) से पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोककर सिंधु-चिनाब का पानी राजस्थान तक लाने के लिए तेजी से काम शुरू हो गया है। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की इस घोषणा ने इस खबर पर औपचारिक तौर पर मोहर लगा दी है। जलशक्ति मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सरकार ने चिनाब, रावी, व्यास और सतलज लिंक नहर परियोजना के निर्माण के लिए पूर्व संभाव्यता (प्री-फिजिबिलिटी) अध्ययन शुरू कर दिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के पंचवटी में शनिवार को भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में पहले दिन सांसद और विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल में सिंधु के जल को नहरों से राजस्थान के श्रीगंगानगर तक लाया जाएगा। इससे राजस्थान के बड़े भू-भाग में सिंचाई की सुविधा मिलेगी और पाकिस्तान बूंद-बूंद के लिए तरसेगा।

पत्रिका की खबर पर लगी मोहर

राजस्थान पत्रिका ने 9 जून के अंक में '200 किमी लंबी नहरें और 12 सुरंगें… चिनाब, सिंधु का पानी राजस्थान लाने की तैयारी' शीर्षक से प्रकाशित खबर में सूत्रों के हवाले से पहले ही बता दिया था कि सरकार सिंधु जल को राजस्थान लाने की तैयारी कर रही है।

200 किलोमीटर लंबी नहरें और 12 सुरंग

प्रारंभिक आंकलन के अनुसार, 200 किलोमीटर लंबी नहरें और 12 सुरंगें बनाकर पश्चिमी नदियों के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार ने सिंधु नदी बेसिन से जुड़े सभी प्रोजेक्ट को तेजी से मंजूरी देने का फैसला किया है। जल्द से जल्द पर्यावरण मंजूरी देने की बात कही गई है। सिंगल विंडो सिस्टम पर काम हो रहा है। सिंधु नदी बेसिन से जुड़े एक-एक प्रोजेक्ट पर भारत आगे बढ़ेगा और पाकिस्तान की हलक सूखते चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : क्या अलवर की नहीं बुझेगी प्यास? परियोजना पर लगा ग्रहण, CM भजनलाल ने 20 मई को किया था शिलान्यास