scriptलो-फ्लोर बस ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को मारी टक्कर, पति की दर्दनाक मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती | jaipur accident: speeding lowfloor bus collides bike 1 death 1 injured | Patrika News
जयपुर

लो-फ्लोर बस ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को मारी टक्कर, पति की दर्दनाक मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती

Jaipur Road Accident: जयपुर में दो सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की गई जान, एक गंभीर घायल

जयपुरNov 24, 2019 / 07:47 pm

Deepshikha Vashista

jaipur

लो-फ्लोर बस ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को मारी टक्कर, पति की दर्दनाक मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती

जयपुर. राजधानी जयपुर में फिर तेज रफ्तार ने कहर ढहाया। तेज गति से जा रही लो फ्लोर बस ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को टक्कर ( jaipur accident News ) मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि घायल पत्नी का इलाज चल रहा है। घटना रविवार सुबह मानसरोवर इलाके के न्यू अतिश मार्केट की है। मृतक मांग्यावास मानसरोवर निवासी सत्तर वर्षीय नाथूलाल सैनी था।

दुर्घटना थाना पुलिस ने बताया कि तक नाथूलाल सैनी रविवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे बाइक से पत्नी के साथ गुर्जर की थड़ी से न्यू आतिश मार्केट की ओर जा रहा था। इस दौरान तेजगति से आ रही लो-फ्लोर बस ने बाइक को जोरदार टक्कर ( Rajasthan Accident News ) मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक से उछलकर गिर पड़े। हादसे में बुजुर्ग दम्पती घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल पहुंचाया। नाथूलाल सैनी की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

हादसे का दर्दनाक मंजर, सड़क पर बिखर गए शव और खून से सन गई सड़क, चहुंओर मचा कोहराम

इधर सड़क पार कर रहे बुजुर्ग की बाइक ने मारी टक्कर, मौत

वहीं दूसरी ओर करधनी इलाके में शनिवर रात तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रहे बुजुर्ग राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों ने घायल बुजुर्ग को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से एसएमएस अस्पताल में रैफर कर दिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक बजरंग सिंह(55) जीणमाता नगर करधनी का रहने वाला है। बजरंग प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह रात दस बजे कंपनी से घर लौट रहा था। इस दौरान शेखावत मार्ग के पास हादसा हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो