scriptजयपुर: 10 थाना क्षेत्र में 12 स्थानों पर लगाया कर्फ्यू, 25 स्थानों से हटाया | jaipur coronavirus curfew latest update | Patrika News
जयपुर

जयपुर: 10 थाना क्षेत्र में 12 स्थानों पर लगाया कर्फ्यू, 25 स्थानों से हटाया

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसके चलते शुक्रवार को 10 थाना क्षेत्रों के चिह्नित 12 स्थानों पर कफ्र्यू लगाया गया।

जयपुरJul 10, 2020 / 07:52 pm

Kamlesh Sharma

jaipur coronavirus curfew latest update

​फाइल फोटो

जयपुर। राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसके चलते शुक्रवार को 10 थाना क्षेत्रों के चिह्नित 12 स्थानों पर कफ्र्यू लगाया गया। वहीं शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 25 स्थानों से कर्फ्यू हटाया भी गया है।
कमिश्ररेट पुलिस के आदेशानुसार नाहरगढ़ थाना अंतर्गत गोविंद रावजी का रास्ता बारदारों का चौक, सुभाष चौक क्षेत्र में नायकों का मोहल्ला, करणी विहार में विकास नगर बी, अशोक नगर में चितरंजन मार्ग, युधिष्टिर मार्ग, महेश नगर में अग्रसेन नगर, 80 फिट रोड पर चिह्नित क्षेत्र, मुहाना में यूडीबी ईको होम्स का सी-ब्लॉक, शिप्रापथ में महारानी स्थित गायत्री नगर-ए, सोडाला थाना अंतर्गत सिविल लाइंस स्थित हरि मार्ग, रामनगरिया में जाटों की ढाणी, जवाहर सर्किल में नंदपुरी स्थित छत्रसाल नगर के चिह्नित क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के 19 स्थानों से हटा कर्फ्यू
वहीं, राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना अंतर्गत बी-ब्लॉक, अर्जुन कॉलोनी, द्रवेश नगर, फकीरों की डूंगरी, जगदीश कॉलोनी का उत्तरी भाग, गुर्जर घाटी से एयरफोर्स स्टेशन, राजहंस कॉलोनी, छोटा अखाड़ा, गणपति गार्डन से गंगापोल पुलिया, पौंड्रिक पार्क, जय विहार कॉलोनी प्रथम, शारदा कॉलोनी, नंद वाटिका, राजीवपुरी कॉलोनी, रोहित नगर-सी, शंकरा कॉलोनी, संतोष सागर कॉलोनी, न्यू इंद्रा कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, गोविंद नगर पूर्व गली नंबर-6, तमिल कॉलोनी परसरामपुरी, चित्रकूट में नित्यानंद नगर, मुरलीपुरा में पथ नंबर 7 करणी कॉलोनी, सदर में फतेहनगर, चौमूं में लक्ष्मीनारायण कॉलोनी, मुहाना में सुंदर नगर में संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कर्फ्यू हटा दिया गया है।

Home / Jaipur / जयपुर: 10 थाना क्षेत्र में 12 स्थानों पर लगाया कर्फ्यू, 25 स्थानों से हटाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो