scriptजयपुर जिले में धीमी पड़ रही कोरोना की गति, झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा मिले नए केस | jaipur coronavirus latest update today | Patrika News
जयपुर

जयपुर जिले में धीमी पड़ रही कोरोना की गति, झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा मिले नए केस

जिले में कोरोना वायरस का असर धीमा पड़ रहा है। लगातार नए केस में गिरावट हो रही है। रविवार को यहां 2558 नए केस पाए गए है।

जयपुरMay 16, 2021 / 07:18 pm

Kamlesh Sharma

jaipur coronavirus latest update today

जिले में कोरोना वायरस का असर धीमा पड़ रहा है। लगातार नए केस में गिरावट हो रही है। रविवार को यहां 2558 नए केस पाए गए है।

जयपुर। जिले में कोरोना वायरस का असर धीमा पड़ रहा है। लगातार नए केस में गिरावट हो रही है। रविवार को यहां 2558 नए केस पाए गए है। एक दिन पूर्व की तुलना करें तो, 47 केस कम मिले है। साफतौर पर लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि ज्यादा अंतर नहीं है फिर भी हल्की राहत है। दूसरी ओर इस संक्रमण की वजह से जिले में 41 मौत हुई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में जिले में सर्वाधिक केस झोटवाड़ा में 166 मिले है। इसके अलावा सोडाला में 100 पार केस मिले है जबकि अन्य इलाकों में इससे कम मिले है। गंगापोल,सुभाष चौक समेत कई इलाको में मजह 1-1 केस ही मिले है। जिले में संक्रमितों का ग्राफ बढ़कर 166552 हो गई है। इससे अबतक 1539 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 43680 एक्टिव केस है।
यह रही जयपुर जिले की स्थिति
झोटवाड़ा 166, सोडाला 114, टोंक रोड, वैशाली 88, विधाधर नगर 74,चाकसू 73, जगतपुरा 70, प्रतापनगर 64, मालवीयनगर 61, मुरलीपुरा 55, सांगानेर 54, सीतापुरा 51,बनीपार्क, कालवाड़ रोड 49, एयरपोर्ट,शास्त्री नगर 48, मानसरोवर 47, अजमेर रोड, गोपालपुरा, ब्रह्मपुरी, लालकोठी, जेएलएन मार्ग, टोंक फाटक 44 केस मिले।
इन इलाकों में भी आए मामले
पत्रकार कॉलोनी 43, जवाहरनगर, झालाना 42,बस्सी 36, खातीपुरा,34,गोविंदगढ़, किरणपथ 33, दुर्गापुरा 32, सिरसी 31,आदर्श नगर, आमेर, मुहाना मंडी 30, जमवारामगढ़ 27, जामडोली 26,बजाज नगर, गोनेर रोड 25, इंदिरा गांधी नगर, भांकरोटा 24, लुनियावास 22,गांधीनगर, दूदू, गांधीनगर 21, निवारू रोड, महेशनगर 20, श्यामनगर 19, फागी, फुलेरा, तिलक नगर 17,राजापार्क 16, अग्रवाल फार्म 15, चांदपोल 14, 22 गोदाम ,रामनगर 13, बगरू, करतारपुरा, सीकर रोड, हरमाड़ा, कोटपूतली 12, बरकत नगर, निर्माण नगर 11, वाटिका, रामगंज 10, एमडी रोड 9,आमेर रोड, बेनाड़, बीलवा 8, गुर्जर की थड़ी, हसनपुरा, जयसिंहपुरा खोर,सांभर 7,एसएमएस, किशनपोल,शहपुरा, विराट नगर 5, हाथोज, सेंट्रल जेल, त्रिवेणी, नांगल जैसा बोहरा 4, जौहरी बाजार, खोनागोरियान 3,गलतागेट, चौड़ा रास्ता, पुरानी बस्ती, घाटगेट 2, माणकचौक, गंगापोल, एमआई रोड, सुभाष चौक में 1-1 नए केस मिले है।

Home / Jaipur / जयपुर जिले में धीमी पड़ रही कोरोना की गति, झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा मिले नए केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो