scriptट्रेन में सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, राजस्थान के यात्रियाें के लिए है खास | Jaipur-Delhi Cantt- Jaipur Three-weekly Superfast special train | Patrika News
जयपुर

ट्रेन में सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, राजस्थान के यात्रियाें के लिए है खास

रेल यात्रियाें के अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन कर रहा है।

जयपुरJun 09, 2018 / 01:38 pm

santosh

rajasthan train

train

जयपुर। रेल यात्रियाें के अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन कर रहा है। जयपुर-दिल्ली कैंट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 12 जून से 29 जून तक (09 ट्रिप) मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार को जयपुर से प्रात: 7.55 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, दिल्ली कैंट-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 12 जून से 29 जून तक (09 ट्रिप) मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार को दिल्ली कैंट से दोपहर 2.55 बजे रवाना होकर सायं 7.55 बजे जयपुर पहुंचेगी।
रेल यात्रियाें के लिए एक आैर खुशखबरी है। निर्धारित सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर यात्रियों से जुर्माना वसूलने की योजना को अब टालते हुए रेलवे ने कहा है कि इसका मकसद यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाना था। तय मात्रा से ज्यादा सामान ले जाने के तीन दशक पुराने नियम को लागू करने का प्रस्ताव था।
अभी ये सीमा निर्धारित
-फस्र्ट एसी- 70 किलो (अधिकतम छूट 15 किलो)
-सेकंड एसी-50 किलो(अधिकतम छूट 10 किलो)
-थर्ड एसी-40 किलो(अधिकतम छूट 10 किलो)
-स्लीपर-40 किलो(अधिकतम छूट 10 किलो)
-जनरल-35 किलो(अधिकतम छूट 10 किलो)

ये था प्रस्तावित जुर्माना प्रावधान
इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी श्रेणियों में निशुल्क सीमा से अधिक सामान यात्री बुक कराकर ले जाएं और यदि गंतव्य पर पहुंचने के बाद जांच के दौरान अगर यात्री के पास निशुल्क सीमा से अधिक सामान पाया गया तो अतिरिक्त सामान पर पार्सल चार्ज का 6 गुना अधिक अथवा न्यूनतम 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।

Home / Jaipur / ट्रेन में सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, राजस्थान के यात्रियाें के लिए है खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो