scriptराजस्थानवासियों को बड़ा झटका, जयपुर को विश्व धरोहर में शामिल करने का प्रस्ताव टाला | Jaipur in World Heritage Proposal Daffer | Patrika News
जयपुर

राजस्थानवासियों को बड़ा झटका, जयपुर को विश्व धरोहर में शामिल करने का प्रस्ताव टाला

यूनेस्को की इकॉमॉस संस्था ने लिया फैसला अवैध निर्माण और अतिक्रमणों पर जताई थी नाराजगी

जयपुरJun 03, 2019 / 09:42 am

rohit sharma

जयपुर।

जयपुर के परकोटा को विश्व धरोहर में शामिल करने की उम्मीदों को झटका लगा है। यूनेस्को की सलाहकार संस्था इकॉमॉस ने विरासत संरक्षण के नाम पर की जा रही खानापूर्ति और बढ़ते अवैध निर्माणों की वजह से सरकार के प्रस्ताव को डेफर कर दिया है।
Jaipur world Heritage
सरकार के जबाव से असंतुष्ट संस्था, उम्मीदों को लगा झटका

बता दें कि पिछली भाजपा सरकार के समय जयपुर के परकोटा को विश्व धरोहर में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद पिछले साल यानी सितंबर 2018 में यूनेस्को की संस्था इकॉमॉस के विशेषज्ञ पिछले वर्ष सितम्बर में मौका मुआयना करने जयपुर आए। मामले की पूरी जांच-परख के बाद संस्था ने एक अंतरिम रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी। इस अंतरिम रिपोर्ट में विरासत संरक्षण को लेकर कई सवाल खड़े करते हुए इनका जवाब सरकार से मांगा गया। जिस पर सरकार की ओर से जवाब भेजा गया, लेकिन जवाब से असंतुष्ट संस्था ने प्रस्ताव को डेफर कर दिया। ऐसे में राजधानीवासियों की उम्मीदों को झटका लगा है।
Jaipur world Heritage
बैठक में फिर होगा विचार

वहीं, अजरबेजान की राजधानी बाकु में होने वाली बैठक में प्रस्ताव पर एक बार फिर विचार किया जाएगा। अगर मामला यहां भी डेफर कर दिया गया तो राज्य सरकार को नए सिरे से प्रस्ताव भेजना होगा, जिस पर अगले साल ही विचार हो पाएगा। यह बैठक 30 जून से 10 जुलाई तक होगी।
Jaipur world Heritage
जीएफएक्स इन संस्था ने ये की थी टिप्पणियां

– परकोटा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए अवैध निर्माण बड़ा मुद्दा
– अवैध इमारतें विरासत को बचाने वाले कानून संदेह पैदा करती है
– सरकार जवाब दे कि अवैध इमारतों के भविष्य को लेकर क्या प्लान
– विरासत सहेजने को लेकर सरकार

Home / Jaipur / राजस्थानवासियों को बड़ा झटका, जयपुर को विश्व धरोहर में शामिल करने का प्रस्ताव टाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो