scriptजेएलएफ 2024: पहले ही सेशन से होगा ‘गुलजार’, पढ़ें खास सेशन की पूरी सूची | jaipur literature festival 2024 programme list | Patrika News
जयपुर

जेएलएफ 2024: पहले ही सेशन से होगा ‘गुलजार’, पढ़ें खास सेशन की पूरी सूची

JLF 2024 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। फेस्टिवल के 17वें एडिशन के साथ दुनियाभर के लेखकों की जमात जयपुर में जुट गई है।

जयपुरJan 31, 2024 / 05:12 pm

Tasneem Khan

jaipur literature festival 2024 programme list

JLF 2024 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। फेस्टिवल के 17वें एडिशन के साथ दुनियाभर के लेखकों की जमात जयपुर में जुट गई है।

JLF 2024 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। फेस्टिवल के 17वें एडिशन के साथ दुनियाभर के लेखकों की जमात जयपुर में जुट गई है। एक नहीं, कई भाषाओं की किताबों और उनके लेखकों से मिलने का यह एक बड़ा मौका है। साहित्य में भी लेखन ही नहीं, फिल्म, संगीत, नृत्य की कलाओं को भी इसमें शामिल किया गया है। और सबसे खास बात है इसके पहले ही सेशन की, जो वैन्यू को गुलजार कर देगा।

गुरुवार सुबह 11 बजे पहले सेशन BAAL-O-PAR: THE BEATING HEART OF POETRY में बॉलीवुड के लिजेंडरी गीतकार गुलजार अपनी आवाज में गीत, गज़ल सुनाएंगे। गुलजार को सुनने हर साल यहां बड़ी संख्या में फैन्स पहुंचते हैं। गुलजार के साथ यह सुबह यों भी खास होने वाली है कि जानी-मानी उर्दू की कलमकार रक्षंदा जलील बात करने वाली हैं। वैन्यू का सबसे बड़ा मंच इसके लिए तैयार है। फ्रंट लोन में कार्यक्रम में जाती सर्दी की खिलखिलाती धूप में गज़ल, गीत का सुकून बिखरेगा।

उद्घाटन करेंगी उपमुख्यमंत्री
इससे पहले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी करेंगी। इस मौके पर जेएलएफ के फाउंडर नमिता गोखले, विलियम डेलरिम्पल और संजोय के रॉय उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करेंगे। तीनों 17 साल के इस सफर के बारे में जानकारी देंगे।

पहले दिन के खास सत्र
आप भी जेएलएफ के पहले दिन जाने का प्लान कर रहे हैं तो ऐसे सत्रों के बारे में जान लीजिए, जो आपके लिए खास हो सकते हैं।

1. सुबह 11 बजे मुगल टेंट में MUSICALLY SPEAKING: THE CHORDS OF MUGHAL INDIA
इस सत्र में लेखक Katherine Schofield से विद्या शाह और राना सफवी बात करेंगी

2. सुबह 12 बजे फ्रंट लॉन में BREAKING THE MOULD: REIMAGINING THE ECONOMIC FUTURE
सत्र में Raghuram Rajan और Rohit Lamba से बात करेंगे नौशाद फोब्स

3. दोपहर 1 बजे फ्रंट लॉन में CRICKET: THE SPIRIT OF THE GAME
सत्र में क्रिकेटर Ajay Jadeja, अमृत माथुर और वैंकट सुंदरम से बात करेंगे अमरीश कुमार

4. दोपहर 2 बजे फ्रंट लॉन में THE GREAT EXPERIMENT: DEMOCRACY, ELECTIONS AND CITIZENSHIP
सत्र में S.Y. Quraishi, Girish Kuber और Yascha Mounk से बात करेंगी मंदिरा नायर

5. दोपहर 3 बजे फ्रंट लॉन में LESSONS IN CHEMISTRY
सत्र में Bonnie Garmus से बात करेंगे Bee Rowlatt

6. दोपहर 3 बजे मुगल टेंट में WILD WOMEN: SEEKERS, PROTAGONISTS AND GODDESSES IN SACRED INDIAN POETRY सत्र में साहित्य अकादमी विजेता Arundhathi Subramaniam से बात करेंगे मालाश्री लाल

7. दोपहर 3 बजे दरबार हॉल में FORGOTTEN FOODS: QISSAS AND RECIPES सत्र में
Tarana Husain Khan से बात करेंगी राना सफवी

8. शाम 4 बजे बैठक में पत्रिका की ओर से प्रायोजित सत्र THE PERFUME PROJECT: JOURNEYS THROUGH INDIAN FRAGRANCE में Divrina Dhingra से बात करेंगे John Zubrzycki

9. शाम 5.30 बजे मुगल टेंट में WRITING WAR सत्र में
Anjan Sundaram and Roger Cohen से बात करेंगे Stephen Dunbar-Johnson

10. शाम 5.30 बजे दरबार हॉल में THE SACRED TREES OF INDIA सत्र में
Louise Fowler-Smith और Pradip Krishen से बात करेंगी Mridula Ramesh

Home / Jaipur / जेएलएफ 2024: पहले ही सेशन से होगा ‘गुलजार’, पढ़ें खास सेशन की पूरी सूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो