scriptकोरोनाकाल को पीछे छोड़ रफ्तार भरने को तैयार जयपुर मेट्रो | jaipur news rajasthan Patrika jaipur | Patrika News
जयपुर

कोरोनाकाल को पीछे छोड़ रफ्तार भरने को तैयार जयपुर मेट्रो

बदला जयपुर मेट्रो का समय… अब रात 9:21 पर मिलेगी अंतिम ट्रेन

जयपुरJul 11, 2021 / 08:18 pm

Ashwani Kumar

metro.jpg
जयपुर. जयपुर मेट्रो सोमवार से रात 9:21 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। कोरोनाकाल के बाद सरकार से मिली छूट के बाद मेट्रो प्रशासन ने समय में बदलाव किया है। अब प्रतिदिन सुबह 6: 20 बजे से रात 9:21 बजे तक मेट्रो का संचालन होगा। इस दौरान 178 फेरे ट्रेनों की ओर से लगाए जाएंगे। प्रत्येक 10 मिनट में मेट्रो यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजिताभ शर्मा ने बताया कि मेट्रो में यात्रियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का इंतजाम किया गया है।
अब ट्रेन भरेगी गति
—कोरोना की दूसरी लहर के बाद मेट्रो ट्रेन का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टाइमलाइन बदली जा रही है। हालांकि, मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि अब जब सब कुछ खुल चुका है तो यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।
—इससे पहले भी परकोटे में मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था, लेकिन यात्रियों की संख्या उम्मीद के मुताबिक मेट्रो को नहीं मिल पाई है। अब ऐसा माना जा रहा है कि मानसरोव से सीध बड़ी चौपड़ तक यात्री चल सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो