scriptनीट परीक्षा देने आए छात्र के साथ हुई ऐसी घटना, थाने दौड़ना पड़ा | jaipur police crime news | Patrika News
जयपुर

नीट परीक्षा देने आए छात्र के साथ हुई ऐसी घटना, थाने दौड़ना पड़ा

इस दौरान शुभम का वह साथी भी गायब हो गया जिसे परीक्षा दिलाने के लिए साहिब सिंह लाया था। पुलिस को शुभम ने साहिब सिंह के भाई के रोल नंबर और अन्य जानकारी दी है। वह भरतपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है।

जयपुरSep 18, 2020 / 12:41 pm

JAYANT SHARMA

Open Book Exam

Open Book Exam में शामिल हुए 44 हज़ार परीक्षार्थी, छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

जयपुर
दूदू क्षेत्र से नीट की परीक्षा देने कालवाड़ के एक परीक्षा सेंटर पर आए एक छात्र का मोबाइल फोन और बाइक चोरी हो गई। उसने अपने साथी के भाई को संभालने के लिए बैग दिया था। इस बैग में मोबाइल फोन और बाइक की चाबी थी। चोरी की यह वारदात कालवाड़ थाने में दर्ज कराई गई है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि दूदू निवासी शुभम नीट की परीक्षा देने आया था। इस दौरान एक छात्र से उसका परिचय हो गया और वह उसका दोस्त बन गया। उसका भाई साहिब सिंह उसे परीक्षा दिलाने आया था। साहिब सिंह को ही शुभम ने अपना बैग संभालने के लिए दिया और परीक्षा के बाद बैग वापस लेने की बात कही। बैग में मोबाइल फोन, कुछ रुपए और बाइक की चाबी थी। परीक्षा खत्म होने के बाद जब शुभम ने साहिब सिंह को तलाशा तो वह नहीं मिला। उसने अपनी बाइक संभाली तो वह गायब थी और मोबाइल फोन स्वीच आफ था। इस दौरान शुभम का वह साथी भी गायब हो गया जिसे परीक्षा दिलाने के लिए साहिब सिंह लाया था। पुलिस को शुभम ने साहिब सिंह के भाई के रोल नंबर और अन्य जानकारी दी है। वह भरतपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है।

Home / Jaipur / नीट परीक्षा देने आए छात्र के साथ हुई ऐसी घटना, थाने दौड़ना पड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो