लकड़ियों से भरा ट्रेलर पलटा, कई किलोमीटर लंबा जाम लगा
इस दौरान करीब दो से तीन घंटे में लंबा जाम लग गया। जाम को काफी देर के बाद सुचारु किया गया। माल दिल्ली से अजमेर की ओर भेजा जा रहा था।

जयपुर
विश्वकर्मा इलाके में स्थित रोड नंबर चैदह पर बनी अजमेर दिल्ली हाइवे पुलिया पर शुक्रवार रात लकडियों से भरा हुआ ट्रेलर पलट गया। गनीमत रही कि जिस समय ट्रेलर पलटा ठीक उसी समय एक कार ट्रेलर के नजदीक से गुजरी थी और वह चपेट में आते-आते बची।
हादसे में गंभीर घायल चालक राम प्रसाद और खलासी पंकज को कावंटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद हरमाड़ा और विश्वकर्मा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि अचानक चालक ट्रेलर से संतुलन खो बैठा और ट्रेलर पलट गया।
अजमेर की ओर भेजी जा रही लकड़ियों सड़क पर बिखर गई। ट्रेलर को सड़क से हटाने और लकड़ियों को साइड़ करने में काफी मशक्कत करनी पडी। इस दौरान करीब दो से तीन घंटे में लंबा जाम लग गया। जाम को काफी देर के बाद सुचारु किया गया। माल दिल्ली से अजमेर की ओर भेजा जा रहा था।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज