scriptस्टिंग: लालच की लारः पुलिस की निगरानी में लॉकडाउन टूट रहा सरकार | jaipur Private buses in lockdown | Patrika News
जयपुर

स्टिंग: लालच की लारः पुलिस की निगरानी में लॉकडाउन टूट रहा सरकार

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते निजी और सार्वजनिक परिवहन सेवा पूरी तरह बंद है और बिना जरुरत आने-जाने वालों पर कार्रवाई हो रही है।

जयपुरMay 31, 2021 / 03:41 pm

Kamlesh Sharma

jaipur Private buses in lockdown

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते निजी और सार्वजनिक परिवहन सेवा पूरी तरह बंद है और बिना जरुरत आने-जाने वालों पर कार्रवाई हो रही है।

विजय शर्मा/जयपुर। प्रदेश में लॉकडाउन के चलते निजी और सार्वजनिक परिवहन सेवा पूरी तरह बंद है और बिना जरुरत आने-जाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। लेकिन पुलिस की आंखों के सामने मजदूरों से मनमाना किराया लेकर जयपुर-आगरा हाईवे पर अवैध रूप से यूपी-बिहार जाने वाली बसों को सैकड़ों किलोमीटर के सफर में कोई पूछता तक नहीं है।
सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक शहर के ईदगाह, सांगानेर, प्रतापनगर से रवाना होने वाली ये निजी बसें लॉकडाउन के बीच चार टोल नाकों को पार कर यूपी पहुंच रही हैं और बिहार से निजी बसों में ही मजदूर आ भी रहे है। इनको न पुलिस रोकती है और न परिवहन विभाग। राजस्थान पत्रिका ने इसका खुलासा करने के लिए स्टिंग किया। जहां पूर खेल में पुलिस की मिलीभगत सामने आई।
आंखों देखीः जहां चेतक खड़ी, वहीं से सवारियों की रवानगी
प्रतापनगर के इंडिया गेट इलाके से अधिकतर बसें रवाना होती हैं। मुख्य सड़क पर बस खड़ी कर उनमें मजदूर बैठाए जा रहे थे। वहां बाकायदा टिकट काउंटर था और पास ही तैनात था पुलिस का गश्ती वाहन। बस रवानगी के बाद पुलिस वाहन में बैठकर निकल गई। इंडिया गेट से जगतपुरा होते हुए बसों को आगरा रोड पर निकाला जाता है।
लॉकडाउन में ले जा रहे हैं, किराया तो महंगा होगा
केस1-स्थान प्रतापनगर
बस संख्याः आरजे 19 पीबी 7017

पत्रिकाः हमारे 15 मजूर हैं, गोरखपुर छोड़ने हैं
एजेंटः बस 11.30 बजे रवाना हुई है, कहां से आएंगे
पत्रिकाः अजमेर रोड से टैम्पू में आ रहे हैं
एजेंटः जल्दी लेकर आओ, फॉरहंस ट्रेवल्स की बस को आगरा रोड पर रुकवाउंगा

पत्रिकाःकिराया कितना ले रहे हैं, सही लगाना
एजेंटः लॉकडाउन में ले जा रहे हैं, थोड़ा महंगा तो होगा
केसः 2 स्थानः ईदगाह
बस संख्याः आरजे 27 पीबी 5655

पत्रिकाः गोरखपुर जाएगी क्या बस
एजेंटः नहीं बरेली जाएगी

पत्रिकाः चलो, आगरा तक छोड़ देना वहां से दूसरी ले लेंगे
एजेंटः ठीक हैं, दिल्ली रोड पर ईदगाह पहुंच जाओ
पत्रिकाः पैसे कितने लोगे
एजेंटः 800 रुपए लेंगे

दो बजे बस चलेगी, आराम से आ जाओ
केसः स्थानः प्रतापनगर
बस संख्याः आरजे 14 पीएफ 0555

पत्रिकाः हमें बिहार लेवर भेजनी हैं, एक बस छूट गई
परिचालकः ये जो बस खड़ी है, दो बजे जाएगी
पत्रिकाः 10 लेवर हैं, बिहार छोड़नी है फिर वहां से दूसरी लानी है
परिचालकः ले आएंगे, ढाई हजार रुपए किराया है एक का

पत्रिकाः दो बजे तक आ जाएंगे, किससे मिलें
परिचालकः रिंकू ट्रेवल्स की गाड़ी खड़ी है उसी में आना है
सवालः यूपी में अस्थि विसर्जन के लिए नो एंट्री, लेकिन इन बसों को छूट
मजदूरों को लेकर यूपी-बिहार जा रही निजी बसों के खुलेआम संचालन से राजस्थान के साथ ही उत्तरप्रदेश के पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यूपी सरकार ने राजस्थान से हरिद्वार जाने वाली और सौरोजी अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाली बसों पर रोक लगा रखी है। ऐसे में हजारों लोग अपनों की अस्थियां विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन इन निजी बसों के उत्तरप्रदेश में प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं है।
लॉकडाउन में जयपुर से बसों का संचालन नहीं हो सकता। जयपुर से बसें निकल रही हैं तो गंभीर है। आगरा हाइवे पर भरतपुर तक कहीं ना कहीं तो कार्रवाई होनी चाहिए। अगर ऐसा हो रहा है तो बसों पर कार्रवाई कारएंगे।
महेन्द्र सोनी, परिवहन आयुक्त
निजो बसों का संचालन नहीं हो सकता। जयपुर में जहां से भी बसें चल रही हैं। कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में संबंधित डीसीपी को निर्देश दिए जा रहे हैं।
राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जयपुर

Home / Jaipur / स्टिंग: लालच की लारः पुलिस की निगरानी में लॉकडाउन टूट रहा सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो