scriptमानसून के आगमन से पहले अलर्ट हुआ जयपुर,यह शुरू हुई तैयारियां | Jaipur was alerted before the arrival of monsoon | Patrika News
जयपुर

मानसून के आगमन से पहले अलर्ट हुआ जयपुर,यह शुरू हुई तैयारियां

आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

जयपुरJun 15, 2020 / 05:47 pm

santosh

Monsoon rain will prove to be the ointment for the economy

Monsoon rain will prove to be the ointment for the economy



जयपुर
राजस्थान में मानसून के आगमन से पहले जयपुर अलर्ट हो गया है। इसी को लेकर जयपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है और किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तैयार हो गया हैं। जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रुम की शुरूआत कर दी गई है। प्रदेश में मानसून के जल्द आगमन को देखते हुए जयपुर जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने भी बारिश से होने वाली किसी भी आपदा से निपटने को लेकर तैयारियां कर पूरी कर ली हैं। जिला आपदा प्रबंधन ने इस बार बारिश के दिनों होने वाले हादसों से निपटने के लिए पहले ही तैयारी कर ली है। प्रशासन ने आपदा से निपटने के लिए अलग अलग गठन भी किया है जो पूरी तरह से 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी। साथ ही बारिश के दिनों में किसी भी तरह के विपरीत हालातों से निपटने के लिए सिविल डिफेंस कार्मिकों को ट्रेंनिंग भी दी जा रही हैं। उपनियंत्रक आपदा प्रबंधन जगदीश रावत के अनुसार कोरोना संकट के बीच आगामी मानसून को लेकर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन को चुस्त दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है। इस बार नगर निगम के सभी जोन में बाढ नियंत्रण कक्ष खुलेंगे। साथ ही जिला कलेक्टर ने शहर में सभी सम्बन्धित विभागों में आज से बाढ नियंत्रण कक्ष स्थपित कर राउण्ड द क्लॉक कंट्रोल रूम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं नगर निगम, जेडीए, सिंचाई विभाग, एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी,आदि विभागों उपलब्ध मड पम्प, सर्च लाइट्स, वायरलैस उपकरण, नाव, रस्सी, बचाव वाहन, गोताखोर, कटाव रोकने के लिए मिट्टी के कट्टे जैसे सभी छोटे-बडे़ आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। जिससे की किसी भी तरह की आपदा से निपटने में कोई परेशानी नहीं आए।
-हिमांशु शर्मा

Home / Jaipur / मानसून के आगमन से पहले अलर्ट हुआ जयपुर,यह शुरू हुई तैयारियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो