scriptजम्मू कश्मीर: बदलाव वहां, टेंशन यहां | Jammu and Kashmir: change there and tension here: article 370: modi | Patrika News
जयपुर

जम्मू कश्मीर: बदलाव वहां, टेंशन यहां

जम्मू कश्मीर: बदलाव वहां, टेंशन यहां

जयपुरAug 06, 2019 / 09:59 am

JAYANT SHARMA

article 370 news

अनुच्छेद 370 व 35-A

जयपुर

Jammu-Kashmir News जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद (Article 370) 370 हटाने के बाद अब देश भर की पुलिस अलर्ट पर है। जो राज्य (Jammu kashmir border) जम्मू कश्मीर की सीमा से सटे हुए हैं उन राज्यों में तो(Police man on duty) पुलिसकार्मिकों की छुट्टियां तक रद्द कर दी गई हैं। ( Punjab police ) पंजाब में सभी पुलिसकार्मिकों को ड्यूटी पर बुला लिया गया है। राजस्थान में भी सीमा पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़ा किया जा रहा है। जयपुर समेत अन्य शहरों में भी पुलिस सुरक्षा बरत रही है। (Police Headquarter) पुलिस मुख्यालय से सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में उन क्षेत्रों पर विशेष नजर रखें जहां पर माहौल बिगड़ सकता है। इस बीच पाकिस्तान और पंजाब राज्यों से सटती राजस्थान बॉर्डर के जिलों पर भी सख्ती की गई है। बीएसएफ ने पहेरादारी बढ़ा दी है। राज्य भर में तैनात (IB) इंटेलीजेंस की टीम से लगातार पुलिस मुख्यालय इनपुट ले रहा है।
(Rajasthan) राजस्थान की (Pakistan) पाकिस्तान और पंजाब से सटी सीमा पर खास नजर रखी जा रही है। पाकिस्तान से लगी राजस्थान की सीमा के बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में भी गश्त व्यवस्था बदली गई है। बार्डर पर रह रहे ग्रामीणों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि सात अगस्त से बॉर्डर पर आपरेशन अलर्ट शुरू किया जा रहा है। इसे लेकर बीएसएफ और अन्य एजेंसी के पुलिस अफसरों के बीच बैठकों का दौर जारी है।
उधर जम्मू-कश्मीर में फिलहाल सेना और पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला है। सेना, (BSF) अर्द्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के करीब पौने आठ लाख जवान वहां पर तैनात हैं। सेना के जवानों में राजस्थान के जवान भी शामिल हैं। वहां मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद, जम्मू-श्रीनगर में स्कूल-कॉलेजों में छुट्‌टी कर दी गई है। जम्मू में चल रही इस टेंशन का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। हांलाकि सोमवार को आए इस फैसले के बाद प्रदेश भर में कई जगहों पर आतिशबाजी हुई, लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगातार बधाईयां दी। शाम को कई जगहों पर घरों के बाहर दीपक भी जलाए गए। सोशल मीडिया में दोपहर से लोगों ने देशभक्ति के मैसेज भेजना शुरू किया यह दौर रातभर तक चलता रहा। टॉप ट्रेंडिग में (Narendra Modi)मोदी, (Amit shah)अमित शाह, (Mehbooba Mufti) महबूबा मुफ्ती समेत अन्य नेता छाए रहे। इस बीच सोमवार रात ही महबूबा मुफ्ती और (Omar Abdullah) उमर अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया है

Home / Jaipur / जम्मू कश्मीर: बदलाव वहां, टेंशन यहां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो