scriptजेईई मेन के लिए 9 लाख से अधिक का हुआ पंजीकरण, दो पारियों में होगी परीक्षा | JEE Main will be conducted in two shifts | Patrika News
जयपुर

जेईई मेन के लिए 9 लाख से अधिक का हुआ पंजीकरण, दो पारियों में होगी परीक्षा

सुबह 9 बजे से होगी परीक्षा, आज से खुली करेक्शन विंडो

जयपुरMay 25, 2020 / 03:11 pm

MOHIT SHARMA

JEE Main will be conducted in two shifts

जेईई मेन के लिए 9 लाख से अधिक का हुआ पंजीकरण, दो पारियों में होगी परीक्षा

जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन 2020) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई। अब परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक होगी। पहले यह परीक्षा 5 से 11 अप्रेल तक होनी थी, लेकिन देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद इन परीक्षाओं की नई तिथि घोषित की गई। अभ्यर्थी परीक्षा के संबंध में और अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर जाकर ले सकते हैं।
18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले जेईई मेन के लिए करीब 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। एनटीए के डायरेक्टर जनरल ने नोटिफिकेशन में बताया कि परीक्षा की तिथि से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड, रोल नंबर और सेंटर के बारे में जानकारी एनटीए की बेवसाईट पर दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाईट से ही जानकारी लें।
आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अब करेक्शन का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी आज से 31 मई तक अपनी सुविधा अनुसार आवेदन फार्म में करेक्शन कर सकते हैं। वे अपने अनुसार परीक्षा केन्द्र के लिए शहर भी चुन सकते हैं। एनटीए की कोशिश रहेगी की शहर उम्मीदवार की च्वाइस के अनुसार मिले, लेकिन इसमें परिवर्तन भी हो सकता है।
यहां से ले सकते हैं जानकारी
इन परीक्षाओं के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी अभ्यर्थी एनटीए की साईट पर दिए गए इन पांच नंबरों से ले सकते हैं। ये नंबर हैं 8287471852, 8178359845, 9650173668,
9599676953, 8882356803
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो