scriptजयपुर में लगा कफर्यू | Kafrayu in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में लगा कफर्यू

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण आज भी सुबह 8 से 6 बजे तक बंद रहा नेट

जयपुरJul 15, 2018 / 01:48 pm

HIMANSHU SHARMA

nagaur news

nagaur hindi news

जयपुर
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण आज भी जयपुर में इंटरनेट कफर्यू लगा रहा। चार घंटे की परीक्षा के लिए शनिवार को बंद हुई इंटरनेट सेवाएं देर रात को बहाल होने के बाद आज रविवार को फिर से बंद रही। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन तीसरे और चौथी पारी की परीक्षा के कारण आज सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। शनिवार को भी इंटरनेट बंद रहने से शहरवासियों के खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिस कारण से आईआरसीटीसी से ऑनलाइन बुक होने वाले टिकटों की संख्या करीब 10 हजार से घट की आधी ही रह गई और इंटरनेट बंद होने से करीब 5 हजार टिकट ही बुक हो पाएं। वहीं बैंकों में लेनदेन भी प्रभावित हुआ जिसमें प्रदेशभर में करीब 20 करोड़ के मोबाइल बैंकिंग ट्रांजेक्शन का लेन देने प्रभावित हुआ। इसमेें से जयपुर जिले की बात करें तो चार करोड़ का लेन देन जयपुर में ही प्रभावित रहा। वहीं आॅनलाइन फुड मंगवाने,कैब बुक करवाने,बस या रेल टिकट बुक करवाने,डिजीटल ट्रांजेक्शन, आईटीआर से लेकर मोबाइल और इंटरनेट से होने वाले अधिकतर कार्य अटक गए। जयपुर ही नहीं परीक्षा में नकल रोकने के नाम पर पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद होने से लोगों के जीवन की तकनीकी रफ्तार रूकी रही। वहीं प्रदेश के 200 परीक्षा सेंटर्स पर जैमर लगा कर नेटवर्क को जाम कर दिया गया। आज भी सुबह 8 बजे से बंद हुई इंटरनेट सेवा शाम छह बजे तक बंद रहेगी। लेकिन अगर शनिवार की तरह ही हुआ तो परीक्षा के पहले दिन तक कुछ लोगों की इंटरनेट सेवा देर रात दस बजे तक शुरू नहीं हो सकी थी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के साथ बस अडडों पर भी व्यवस्थाएं बिगड़ गई। बस और रेल में चढ़ने के लिए यात्रियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कुछ अभ्यर्थी तो ट्रेन और बस की छत पर बैठ सफर करते नजर आए। वहीं शहर में बसों सहित अन्य वाहन व लाखों लोगों की आवाजाही होने के कारण शहर में कई स्थानों पर जाम लग गया। जिससे लोग भी परेशान हुए।

Home / Jaipur / जयपुर में लगा कफर्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो