जयपुर

खाटू श्याम मंदिर को लेकर बड़ी खबर, 2 दिन बंद रहेंगे कपाट, श्रद्धालुगण हो जाएं सचेत

Khatu Shyam Temple News : श्री श्याम मंदिर कमेटी ने 22 मार्च को आम सूचना जारी कि थी की 25 व 26 को श्याम मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए बंद रहेंगे। इसलिए भक्त कस्बे में धुलण्डी का पर्व मनाएंगे। गौरतलब है की गत वर्ष मंदिर के कपाट बंद किए गए थे उस दौरान भी भक्तों ने कबुतर चौक और तोरण द्वार पर रंग गुलाल खेलकर धुलण्डी का पर्व मनाया था। बतादें की धुलण्डी पर लाखों की तादाद में भक्त श्याम बाबा के दर्शन को आते है।

जयपुरMar 23, 2024 / 02:35 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Khatu Shyam Temple News : होली के दिन देशभर के हजारों श्रद्धालुओं ने लखदातारी बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन कर उन्हें होली की रामा श्यामा कर अपने परिवार में खुशहाली और व्यापार में समृद्धि की कामना की। पूरा दरबार श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो रखा था। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों को सुगम दर्शन कराने को लेकर माकूल व्यवस्था कर रखी है। अनेक भक्तों ने रींगस से खाटू की पदयात्रा की। श्याम सरकार के दर की होली ब्रज की होली से कम नहीं है। मगर आज भक्त अपने आराध्य देव श्याम सरकार के साथ धुलण्डी का पर्व नहीं खेल सकेंगे।

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने 22 मार्च को आम सूचना जारी कि थी की 25 व 26 को श्याम मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए बंद रहेंगे। इसलिए भक्त कस्बे में धुलण्डी का पर्व मनाएंगे। गौरतलब है की गत वर्ष मंदिर के कपाट बंद किए गए थे उस दौरान भी भक्तों ने कबूतर चौक और तोरण द्वार पर रंग गुलाल खेलकर धुलण्डी का पर्व मनाया था। बता दें की धुलण्डी पर लाखों की तादाद में भक्त श्याम बाबा के दर्शन को आते है।

इधर पुलिस द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गों को बेरिकेड्स लगाकर वहां पुलिस के जवानों को तैनात करेगी। अगर कहीं पर हुरदंगबाजी करते कोई पाया गया तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि बाबा श्याम के संग होली खेलने के लिए कई भक्त यहीं ही ठहरे हुए है। इधर रविवार की रात्रि में तिवाड़ियों के मोहल्ले, खटीकान मोहल्ला, जांगिड़ मोहल्ले, वार्ड 12 में स्थित शिव मंदिर के पास आदि में होलिका दहन किया गया।

प्रवासी श्याम भक्तों एवं ग्रामीणों ने पारम्परिक गीत गाकर होली मंगलाकर सुख समृद्धि की कामना की। आज और कल नहीं हो सकेंगा श्याम का दीदार श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया की 25 को धुलण्डी पर्व पर बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा व 26 को तिलक श्रृंगार होने के चलते बाबा श्याम का मंदिर बंद रहेगा जो 27 को सुबह 5.30 मंगला आरती से आम दर्शनार्थ खोले जाएंगे।



होली पर हर वर्ष खाटू श्याम बाबा का विशेष पूजा और श्रृंगार किया जाता है। खाटू श्याम बाबा के विशेष पूजा में 12 से 15 घंटे का समय लगता है। साथ ही खाटू श्याम के विशेष श्रृंगार में भी करीबन 5 से 6 घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह



लक्खी मेला 21 मार्च को खत्म हुआ। बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला 11 मार्च से शुरू हुआ था। मंदिर के आंकड़ों के अनुसार एकादशी से लेकर द्वादशी तक 32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं।

यह भी पढ़ें – Good News : वोटर आईडी नहीं तो भी कर सकेंगे वोटिंग, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.