7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीर्ति पांडे बनी घूमर-2 की विजेता

ऑल इण्डिया ऑनलाइन घूमर-2 एकल नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Suresh Yadav

Jun 09, 2020

कीर्ति पांडे बनी घूमर-2 की विजेता

कीर्ति पांडे बनी घूमर-2 की विजेता

जयपुर।
ऑल इण्डिया ऑनलाइन घूमर-2 एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सद्भावना परिवार फाउण्डेशन की ओर से कोरोना काल के दौरान युवतियों के उत्साहवद्र्धन तथा उनकी नृत्य प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए रखा गया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की कीर्ति पांडे प्रथम स्थान पर रही, वहीं जयपुर की रक्षिता द्वितीय और दिल्ली की मुक्ता तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड पर आयोजित की गई। इसमेें प्रतियोभागियों ने घर से ही राजस्थानी घूमर नृत्य के वीडियो बनाकर भेजे। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया तथा अपने घूमर नृत्य के वीडियो भेजे। प्रतियोगिता में जयपुर, दिल्ली, उत्तराखण्ड, राजसमंद, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अलवर, हरियाणा आदि शहरों की महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए एक से बढकऱ एक प्रस्तुतियां भेजी। जिसमें प्रतिभागियों को विभिन्न केटेगिरी में फाउंडेशन की ओर से विजेता घोषित किया। सद्भावना फाउण्डेशन के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि गत वर्ष संस्था द्वारा बनाए गए घूमर वल्र्ड रिकॉर्ड की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा मिले और कोरोना महामारी के दौरान गत दो माह से घर बैठे लोगों की बोरियत को भी दूर किया जा सके। साथ ही नई प्रतिभाओं को इंटरनेट के माध्यम से एक नया मंच मिल सके। उन्होंंने प्रतिभागियों का आभार भी जताया।

कथक नृत्य से देश में शांति की कामना


जयपुर संगीत महाविद्यालय और सबरंग संस्था की ओर से आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम ‘भेंट- द गिफ्ट ऑफ लाइफ ’
सीरीज की आठवीं कड़ी में कोलकाता के वरिष्ठ कथक कलाकार तपेश देवनाथ ने प्रस्तुति दी। उन्होंने देश की शांति के लिए अपने नृत्य के जरिए पंच भूतों को दर्शाते हुए धरती की वंदना की। देवनाथ ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पंच भेद को भी नृत्य के जरिए बड़े ही सुंदर ढ़ंग से प्रस्तुत किया और इसकी महत्ता के बारे में भी बताया। इसके बाद उन्होंने कृष्ण दर्शन की एक रचना को प्रस्तुत किया, जिसमें कृष्ण की लीलाओं के अलग-अलग मनमोहक भाव प्रस्तुत किए। तपेश देवनाथ ने तुलसीदास के भजन द्वारा सुंदर भावों को दर्शाते हुए और कुछ प्रचलित बंदिशों की पढ़ंत के जरिए कार्यक्रम का समापन किया। संस्था सचिव राम शर्मा ने बताया कि 9वीं कड़ी में जयपुर घराने की कथक नृत्यांगना राधिका अरोड़ा प्रस्तुति देंगी।