scriptजानिए कौन है, राजस्थान की ट्री वूमन….. | Know who is the tree woman of Rajasthan..... | Patrika News
जयपुर

जानिए कौन है, राजस्थान की ट्री वूमन…..

– राजस्थान की ट्री वुमन ने इस साल रोपे 6,630 पौधे – अनुपमा तिवाड़ी का प्रकृति प्रेम बना मिसाल

जयपुरJul 24, 2021 / 06:38 pm

Tasneem Khan

Know who is the tree woman of Rajasthan.....

Know who is the tree woman of Rajasthan…..

Jaipur राजस्थान की ट्री वुमन (Tree Woman) के नाम से जानी जाने वाली अनुपमा तिवारी ने इस साल अब तक 6,630 पौधे लगाकर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संकल्प को आगे बढ़ाया है। (Tree woman of Rajasthan) अनुपमा ने इस साल जयपुर (Jaipur Tree Plantation), टोंक, सवाई माधोपुर, अजमेर (Ajmer) और चित्तौड़गढ़ में यह पौधरोपण (Tree Plantation) किया है। इनमें गुलमोहर, गुड़हल, सहजना, बोगेनविलिया, कचनार, कनेर, गुलाब, चमेली, आंवला, जामुन, सीताफल, इमली, अमरूद, करोंदा, नींबू, सेमल, अशोक, नीम, शीशम, करंज, सुरेल, पेल्टाफार्म, पीपल,कल्प, बरगद, गिलोय के पौधे लगाए। इनमें अधिकतर पौधे (plants) सरकारी विद्यालयों के अलावा, सड़क के किनारे, घरों में लगाए। इनमें से 25 बरगद के पौधे तालाब की पालों पर लगाए गए हैं। अनुपमा वृक्षारोपण (Tree Plantation) का कार्य व्यक्तिगत रूप से पिछले 10 वर्षों से कर रही हैं। अनुपमा के लगाए 3600 पौधे अब तक वृक्ष (Tree) बनकर फल और फूल दे रहे हैं। वे पौधे लगाकर उनके वृक्ष बनने तक देखभाल करती हैं।

Home / Jaipur / जानिए कौन है, राजस्थान की ट्री वूमन…..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो