scriptरोडवेजकर्मी की ईमानदारी से खुशी को मिला लैपटॉप | Laptop got sincere happiness of roadways worker | Patrika News
जयपुर

रोडवेजकर्मी की ईमानदारी से खुशी को मिला लैपटॉप

राजस्थान राज्य परिवहन पथ निगम के नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड पर व्यवस्थापक के पद पर कार्यरत पवन कुमार शर्मा की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के चलते अलवर निवासी खुशी जैन को उनका भूलवश बस में खोया हुआ लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान मिल वापस मिल गया।

जयपुरApr 17, 2021 / 07:47 pm

Ashish

Laptop got sincere happiness of roadways worker

रोडवेजकर्मी की ईमानदारी से खुशी को मिला लैपटॉप

जयपुर
राजस्थान राज्य परिवहन पथ निगम के नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड पर व्यवस्थापक के पद पर कार्यरत पवन कुमार शर्मा की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के चलते अलवर निवासी खुशी जैन को उनका भूलवश बस में खोया हुआ लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान मिल वापस मिल गया। व्यवस्थापक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उन्हें एक बैग मिला। इस बैग में एक लैपटाप, 110 रुपए नकद और कॉस्मेटिक का कुछ सामान था। बैग में एक आधार कार्ड भी मिला जो कि अलवर के आर्यनगर की स्कीम नंबर एक में रहने वाली खुशी जैन का था। पवन शर्मा ने इस बैग को सुरक्षित रूप से मुख्य प्रबंधक शिव कुमार शर्मा के कार्यालय में जमा करवा दिया। फिर आधार कार्ड के आधार पर जानकारी जुटाकर खुशी जैन के परिवार से संपर्क साधा गया और खुशी का लैपटॉप बैग एवं अन्य सामान उसे लौटा दिया। पवन कुमार शर्मा की इस ईमानदारी की मुख्य प्रबंधक के साथ ही खुशी और उनके परिजनों ने तारीफ करते हुए आभार जताया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी पवन कुमार शर्मा ने एक यात्री का पर्स लौटाया था, जिसमें नकदी के साथ ही जरूरी दस्तावेज थे। शर्मा को पूर्व में भी उत्कृष्ट कार्य के लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से दो बार सम्मानित किया जा चुका है।

Home / Jaipur / रोडवेजकर्मी की ईमानदारी से खुशी को मिला लैपटॉप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो