scriptLok Sabha Elections 2024 : कल होगी वोटिंग, जानें 19 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम | Lok Sabha Elections 2024 First Phase Voting Weather Update Tomorrow Voting Know How Weather Rajasthan will be on 19 April IMD | Patrika News
जयपुर

Lok Sabha Elections 2024 : कल होगी वोटिंग, जानें 19 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार 19 अप्रेल को होगी। राजस्थान में वोटिंग के दिन 19 अप्रेल को कैसा मौसम रहेगा जानें।

जयपुरApr 18, 2024 / 04:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update

जानें 19 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update इस वक्त पूरे देश में चुनाव का मौसम गरम है। पर राजस्थान में चुनावी मौसम के साथ-साथ मौसम भी लगातार करवट बदल रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार 19 अप्रेल को होगी। वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी। राजस्थान के 12 लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे। इन 12 लोकसभा सीट पर वोटिंग करने वालों के मन में एक सवाल है कि कल 19 अप्रेल को मौसम कैसा रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 19 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इस सिस्टम का असर जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं जारी रहने की संभावना है। संभावना व्यक्त की जारी है कि कुछ स्थानों पर आंधी संग बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। शेष अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में आगामी एक-दो दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव 2024 – 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीट पर होगा मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर के जिलों में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग होगी। 19 अप्रैल को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भरतपुर, करौली-धौलपुर को छोड़कर लगभग शेष सभी जिलों में देखने को मिल सकता है।

Home / Jaipur / Lok Sabha Elections 2024 : कल होगी वोटिंग, जानें 19 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो