भाजपा ने एक वायरल पोस्टर को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। चुनाव आयोग में भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और भ्रामक प्रचार कर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें – बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट के एक प्रत्याशी को चुनाव आयोग का नोटिस, नामांकन रद करने की मांग
पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के निशान का एक पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में पीएम मोदी के फोटो कमल के निशान के साथ ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ के साथ भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की जगह रविंद्र सिंह भाटी की फोटो लगी है। इस पोस्टर पर लिखा है… माफ करना मोदी जी हम आपको कैलाश की जगह रविंद्र दे रहे हैं।
इसके बाद भाजपा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद भाजपा प्रबंध समिति के योगेंद्र सिंह तंवर ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है।
कांग्रेस ने भी रविंद्र भाटी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। चुनाव आयोग में दर्ज की गई शिकायत रविंद्र भाटी के बयान को लेकर है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा, भाटी ने अपनी नामांकन सभा में झूठ बोला था। दरअसल रविंद्र भाटी ने नामांकन सभा में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर कहा था कि आपके साथ मंच पर जो व्यक्ति बैठा है, उसे एसओजी तलाश रही है। कांग्रेस ने रविंद्र भाटी के इस आरोप को गलत बताया है।
यह भी पढ़ें – जयपुर से दिल्ली का सफर अब कम समय में होगा पूरा, नए एक्सप्रेस-वे से घट जाएगी 33 किमी दूरी