scriptराजस्थान में हज यात्रियों की निकाली लॉटरी | Lottery of Haj pilgrims in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में हज यात्रियों की निकाली लॉटरी

राजस्थान में हज यात्रा 2020 के लिए आज पांच हजार हज यात्रियों की लॉटरी निकाली गई।

जयपुरJan 11, 2020 / 04:15 pm

santosh

हज यात्रा

लखनऊ से होगी हज यात्रा की पहली उड़ान, 5 अगस्त तक 49 उड़ाने होंगी रवाना

जयपुर। राजस्थान में हज यात्रा 2020 के लिए आज पांच हजार हज यात्रियों की लॉटरी निकाली गई। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने यहॉंशासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हज यात्रा 2020 के लिए कम्प्यूटर का बटन दबाकर ऑनलाइन कुर्रा (लॉटरी) की शुरूआत की।

 

10 मिनट तक ज्वैलरी शॉप के ताले तोड़ने का प्रयास करता रहा चोर, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

 

इस मौके मोहम्मद ने बताया कि शनिवार को चार हजार 749 हाजियों का कुर्रा निकाला गया है। उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए कुल आठ हजार 241 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सामान्य वर्ग के आवेदक सात हजार 631 शामिल है। इसी प्रकार आरक्षित वर्ग के 580 आवेदक हैं।

 

लोहड़ी और मकर संक्रांति पर बारिश और ओलावृष्टि के आसार, इन जिलों में फिर बरप सकता है कहर

 

महिला हाजी (बिना महरम) के कुल 30 हज यात्री होंगी। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष अधिकतम आवेदकों को हज यात्रा पर राजस्थान से भेजा जाए। उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा ताकि हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके और उनका सफर खुशनुमा हो।

Home / Jaipur / राजस्थान में हज यात्रियों की निकाली लॉटरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो