scriptVIRAL VIDEO मामला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले, ‘घोड़ा खरीद’ या ‘बकरा मंडी’ जो कहें, मेरे सवालों की हो रही पुष्टि | Mahendrajeet singh malviya viral video, BJP Satish Poonia reacts | Patrika News
जयपुर

VIRAL VIDEO मामला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले, ‘घोड़ा खरीद’ या ‘बकरा मंडी’ जो कहें, मेरे सवालों की हो रही पुष्टि

अब कांग्रेस के सीनीयर नेता का वीडियो वायरल, बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय का बताया जा रहा वीडियो, जनसभा के दौरान बीटीपी विधायकों पर लगा रहे गंभीर आरोप, चुनावों के दौरान 10-10 करोड़ रूपए लेने के लगाए आरोप! वीडियो आने के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, पूनिया ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
 

जयपुरNov 28, 2020 / 12:25 pm

Nakul Devarshi

enb1z22uuaer9ke.jpg
जयपुर।

प्रदेश की राजनीति में अब एक और वायरल वीडियो ने सियासत गरमा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कांग्रेस के बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय का बताया जा रहा है जिसमें वे एक जनसभा में कथित ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ के सिलसिले में बयान देते नज़र आ रहे हैं। एक मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो को लेकर अब भाजपा ने भी सरकार को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य की कांग्रेस सरकार पर ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया है। पूनिया ने मालवीय के वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हम बोलेंगे तो बोलोगे कि बोलता है।‘
‘मेरे सवालों की हो रही पुष्टि’
पूनिया ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा, ‘गहलोत जी, ‘’घोड़ा खरीद” या आपके शब्दों में “बकरा मंडी” जो भी है, पर कृपया प्रकाश डालें। भाषण देने वाले कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता आपकी बाडेबंदी के दौरान मेरे द्वारा उठाये गए सवालों की पुष्टि कर रहे हैं।’
‘हॉर्स ट्रेडिंग को प्रोत्साहित कर रही कांग्रेस’
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के आदिवासी नेता के बयान से साबित हो जाता है कि किस तरह कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग को प्रोत्साहित किया है। पूनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के वक्त खुद उन्होंने कांग्रेस पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए थे और मालवीय के बयान से यह बात साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।
ये है वायरल वीडियो में
वायरल हो रहा वीडियो कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय का बताया गया है। इसमें वे बीटीपी पार्टी के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं। बयान में वे बीटीपी के दो विधायकों के दो बार 5-5 करोड़ रुपए लेने का ज़िक्र कर रहे हैं। वे कहते दिल्हाई दे रहे हैं कि राज्यसभा चुनाव में भी विधायकों ने रूपए लिए। दोनों ने कुल 10-10 करोड़ रुपए लिए। मुझे तो राजनीति में इतने साल हो गए पर मैंने 10 करोड़ नहीं लिए। इस वीडियो के बाद सियासी बयानबाजियां शुरू हो गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो