scriptमणिपाल विश्वविद्यालय में युवाओं को दिया मोटिवेशनल स्पीच, नौकरियां मांगने की बजाय नौकरियां देने के काबिल बनें युवा | Manipal University jaipur orientation Programme 2018 | Patrika News
जयपुर

मणिपाल विश्वविद्यालय में युवाओं को दिया मोटिवेशनल स्पीच, नौकरियां मांगने की बजाय नौकरियां देने के काबिल बनें युवा

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 04, 2018 / 04:56 pm

rohit sharma

manipal university

manipal university

जयपुर।

राजधानी जयपुर में स्थित मणिपाल विश्वविद्यालय में शनिवार को नॉन बी.टेक के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षा जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान युवाओं को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशनल स्पीच भी दिए गए।
भविष्य उर्जावान एवं अच्छे शिक्षित युवाओं का है जिन्हें कि नौकरियां मांगने की बजाय नौकरियां देने एवं नौकरियों के लिए नए अवसर क्रिएट करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे आना चाहिए। यह बात मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रसिडेंट प्रो. जी. के. प्रभु ने कही। वे मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के नॉन बी.टेक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंन्टेशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने नवआगंतुक विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभिभावक एवं अध्यापक के समुचित सहयोग से वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। इसके लिए उन्हें दोनों की ही आज्ञा का पालन सर्वदा करना चाहिए। रिसर्च के साथ उन्होंने इन्डस्ट्री एवं इन्टरनेशनलाईजेशन पर भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उन्होंने मणिपाल एज्यूकेशन ग्रुप के फाउंडर एवं पद्मश्री, डॉ. टी. एम. ए. पै, पद्मभूषण डॉ. रामदास पै, एमईएमजी के चैअरमैन, डॉ. रजन पै, एमयूजे के चेअरमैन, प्रो. के. रामनारायण को उनके मणिपाल एज्यूकेशन ग्रुप एवं मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर की स्थापना एवं इसके निरंतर विकास के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार प्रो. वंदना सुहाग ने मणिपाल एज्यूकेशन ग्रुप की विकास यात्रा, विजन, मिशन, वेल्यू, अवार्ड, रेंकिंग, इन्फ्रास्ट्रेक्चर, फेसेलिटी, स्टूडेंट अचिवमेंट, इंटरनेषनल कोलेब्रेशन्स, स्पोर्टस एक्टीविटी, प्लेसमेंट, स्टूडेंट कांउसिंल के बारे में बताया। डायरेक्टर, एडमिशन प्रो. रिचा अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया।
प्रोफेसर प्रसिडेंट, प्रो. एन. एन. शर्मा ने एमूयजे लीडरशिप का परिचय दिया। डीन फेकल्टी अफेअर्स एवं प्रो-वोस्ट, प्रो. अवधेष कुमार ने स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी दी। डीन, फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कामर्स, प्रो. निजांजन चट्टोपाध्याय ने ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के बारे में अवगत कराया। डायरेक्टर स्टूडेंट वेल्फेअर, प्रो. एन. डी. माथुर ने स्टूडेंट एक्टीविटिज के बारे में जानकारी दी।
एडिशनल डायरेक्टर एडमिशन, प्रो. अशोक कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डीन, फेकल्टी ऑफ आर्ट एंड लॉ. प्रो. मृदुल श्रीवास्तव, प्रो. राजवीर सिंह, प्रो. जी. एल. शर्मा, प्रो. राजकिशोर पारीक, प्रो. ए. डी. व्यास, प्रो. एम. एल. वढ़ेरा, प्रो. अजय कुमार, प्रो. कुशल कुमार, चीफ एडमिनिस्ट्रेटीव ऑफिसर, कर्नल वीरेंद्र सिंह, चीफ वार्डन कर्नल अनिल जायसवाल सहित विभिन्न फेकल्टी के डीन, स्कूल्स के निदेशक, विभागों के विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, फेकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में एमयूजे के फेकल्टी सदस्यों ने वेलकम सांग प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशस्ती जैन ने किया। कार्यक्रम के बाद एमयूजे डिग्नटरिज, फेकल्टी सदस्य, विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने विश्वविद्यालय परिसर में ट्री प्लांटेशन किया।

Home / Jaipur / मणिपाल विश्वविद्यालय में युवाओं को दिया मोटिवेशनल स्पीच, नौकरियां मांगने की बजाय नौकरियां देने के काबिल बनें युवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो