scriptइस बार चूके लेकिन अगली बार रामगढ़ बांध भरने की योजना | Missed this time but next time plan to fill ramgarh dam | Patrika News
जयपुर

इस बार चूके लेकिन अगली बार रामगढ़ बांध भरने की योजना

इस बार मानसून मेहरबान हुआ। पूरे प्रदेश में बादल भी जमकर बरसे, लेकिन सरकार की सुस्ती के चलते रामगढ़ खाली ही रह गया अब सरकार बोल रही है कि अगले साल मानसून से पहले कुछ ऐसा करेंगे कि रामगढ़ पूरा भर जाए

जयपुरAug 27, 2019 / 10:45 am

KAMLESH AGARWAL

इस बार चूके लेकिन अगली बार रामगढ़ बांध भरने की योजना

इस बार चूके लेकिन अगली बार रामगढ़ बांध भरने की योजना


इस बार मानसून मेहरबान हुआ। पूरे प्रदेश में बादल भी जमकर बरसे, लेकिन सरकार की सुस्ती के चलते रामगढ़ खाली ही रह गया अब सरकार बोल रही है कि अगले साल मानसून से पहले कुछ ऐसा करेंगे कि रामगढ़ पूरा भर जाए

बीसलपुर हो या फिर बांसवाड़ा का माही डेम सब में जमकर पानी आया है। करीब तीन साल बाद बीसलपुर के तीन गेट भी खोले गए है। दो गेट तो बीते आठ दिन से खुले हुए हैं। माही डेम के भी एक के बाद एक 12 गेट खोले जा चुके हैं। लेकिन करीबन पांच दशक तक जयपुर की प्यास बुझाने वाला रामगढ़ बांध खाली ही रह गया। वजह साफ है बांध के भराव क्षेत्र के अतिक्रमण,एनीकट,जिसने बांध का गला घोट दिया। राजस्थान हाईकोर्ट के एक के बाद एक दर्जनों आदेशों के बाद भी प्रशासन ने आंखें मूंदी रखी,अधिकारियों को कोर्ट में तलब भी किया गया लेकिन इसके बाद भी बांध का अतिक्रमण नहीं हटाया गया,केवल औपचारिकता पूरी हो रही,अब नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से सभी अतिक्रमण और निर्माण एक वर्ष के भीतर हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र के सभी ऐनीकट, अतिक्रमण व निर्माण हटाए जाएंगे। बारिश के बाद धारीवाल नगरीय विकास, आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, सचिव स्वायत्त शासन विभाग, निदेशक व संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग, नगर निगम, सिचांई विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ रामगढ़ बांध बहाव क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद बांध बहाव क्षेत्र से सभी अतिक्रमणों/निर्माणों को हटाने के लिए समयबद्ध व योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई एक साल में यानी अगले वर्षाकाल से पहले पूरी की जाएगी। जिससे आगामी वर्षा के दौरान रामगढ़ बांध में पानी आ सके। बैठक में प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग भास्कर ए. सावंत, सचिव स्वायत्त शासन विभाग भवानी सिंह देथा, आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण टी. रविकांथ, निदेशक व संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग श्री उज्जवल राठौड़, मुख्य नगर नियोजक आर.के. विजयवर्गीय, संयुक्त सचिव नगरीय विकास हृदेश कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। राजस्थान पत्रिका ने रामगढ़ बांध को जिंदा करने के लिए समाचार अभियान चला रखा है। राज्य सरकार ने इन खबरों पर संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण-निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई का निर्णय किया…जिस बांध में आज एक बूंद भी पानी नहीं है उसमें एशियन गेम्स के दौरान नौकायन प्रतियोगिता तक हुई थी…..लेकिन नेता…अधिकारी..भूमाफिया और अतिक्रमण कारियों ने मिलकर बांध को सूख दिया।अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि विभाग के मंत्री का दावा सही साबित हो और इस साल ना सही अगले साल ही बांध में पानी आ सके

Home / Jaipur / इस बार चूके लेकिन अगली बार रामगढ़ बांध भरने की योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो