जयपुर

गुजरात BJP नेता रूपाला के विवादित बयान पर बोले MLA आक्या, कहा- ‘रुपाला ने जो कहा वह गलत, उसे पूरे देश…’

गुजरात के भाजपा नेता परशोत्तम रूपाला के विवादित बयान पर चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कही बड़ी बात…

जयपुरApr 16, 2024 / 09:45 am

Lokendra Sainger

गुजरात के भाजपा नेता परशोत्तम रूपाला और चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या

गुजरात के भाजपा नेता परशोत्तम रूपाला के विवादित बयान की आग की लपटें राजस्थान तक पहुंची चुकी है। लोकसभा चुनाव से पहले राजकोट से भाजपा प्रत्याशी परशोत्तम रूपाला के बयानों को लेकर निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने बड़ी बता कही है। उन्होंने कहा कि विवाद पैदा किया जा रहा है ये कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है।
निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और पूर्व विधायक भिंडर ने कहा है कि राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला के बयान का पार्टी से मतलब नहीं, क्षत्रिय समाज के अधिकांश लोग भाजपा के साथ हैं जो विवाद पैदा किया जा रहा है ये कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें

BJP नेता परशोत्तम रूपाला के विवादास्पद बयान की आग पहुंची ‘राजस्थान’

रुपाला ने जो कहा वह गलत

उन्होंने कहा कि यह गुजरात और एक नेता का मामला है, इसे देश के अन्य प्रत्याशियों या पार्टी से के जोड़ना गलत है। दोनों नेताओं ने कहा कि रुपाला ने जो कहा वह गलत है। उसे पूरे देश, राजस्थान या चित्तौड़गढ़ से जोड़ना गलत है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि केंद्रीय मंत्री रूपाला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे राजकोट में एक दलित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में उन्हें कथित तौर बोलेते हुए देखा गया कि ‘दूसरे ने भी हम पर राज किया, अंग्रेजों ने भी ऐसा ही किया और…उन्होंने हमें सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी, राजा भी झुक गये। उन्होंने (राजाओं ने) उनके (अंग्रेजों) साथ रोटियां तोड़ीं और अपनी बेटियों की शादी उनसे की। लेकिन हमारे रुखी (दलित) समुदाय ने न तो अपना धर्म बदला और न ही अंग्रेजों के साथ दोस्ताना संबंध स्थापित किए, जबकि उन पर सबसे अधिक अत्याचार हुआ।’
यह भी पढ़ें

सलमान खान के घर फायरिंग करने वालों के तार ‘राजस्थान’ से जुड़े…

संबंधित विषय:

Home / Jaipur / गुजरात BJP नेता रूपाला के विवादित बयान पर बोले MLA आक्या, कहा- ‘रुपाला ने जो कहा वह गलत, उसे पूरे देश…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.