
BJP leader Parshottam Rupala controversial statement : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और गुजरात के राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार परशोत्तम रुपाला के विवादास्पद बयान से उपजे असंतोष की लपटें अब राजस्थान तक आ पहुंची हैं। केंद्रीय मंत्री रुपाला के बयान का भाजपा को आमचुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्षत्रिय समाज उनके खिलाफ हो गया और उनका टिकट काटने की मांग भी की जा रही है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रूपाला का राजकोट में एक दलित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में रूपाला कहते हुए दिख रहे है कि राजाओं ने उनके (अंग्रेजों) साथ रोटियां तोड़ीं और अपनी बेटियों की शादी उनसे की।
चित्तौड़गढ़ में बुधवार को श्रीराजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा से रूपाला का टिकट काटने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुट्ठीभर बाजरे के लिए भाजपा दिल्ली की सल्तनत खो सकती है। अगर रूपाला का टिकट नहीं काटा गया तो देशभर में भाजपा का विरोध किया जाएगा। मकराना ने कहा कि रूपाला के विरोध में गुजरात में प्रदर्शन हो रहे है। 16 अप्रेल को रूपाला के नामांकन के बाद देशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे।
इस मामले को लेकर जब राज शेखावत जयपुर से गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे तो पहले तो उन्हें नजरबंद किया गया और फिर हिरासत में ले लिया गया। हिरासत के दौरान पुलिस और राज शेखावत के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। जब पुलिस वैन में राज शेखावत को बैठाया जा रहा था, तब उनकी पगड़ी उतार दी गई। इस पर शेखावत ने गुस्से में कहा कि पगड़ी मत छूना। शेखावत का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इससे राजपूत समाज खासा नाराज भी नजर आ रहा है। राज शेखावत झुंझुनूं लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें केंद्रीय मंत्री रूपाला राजकोट में एक दलित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में उन्हें कथित तौर बोलेते हुए देखा गया कि 'दूसरे ने भी हम पर राज किया, अंग्रेजों ने भी ऐसा ही किया और...उन्होंने हमें सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी, राजा भी झुक गये। उन्होंने (राजाओं ने) उनके (अंग्रेजों) साथ रोटियां तोड़ीं और अपनी बेटियों की शादी उनसे की। लेकिन हमारे रुखी (दलित) समुदाय ने न तो अपना धर्म बदला और न ही अंग्रेजों के साथ दोस्ताना संबंध स्थापित किए, जबकि उन पर सबसे अधिक अत्याचार हुआ।'
यह भी पढ़ें : PM मोदी पूर्वी तो राहुल पश्चिमी 'राजस्थान' में गरजेंगे आज... क्या है दोनों की सभाओं के सियासी मायने?
Published on:
11 Apr 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
