scriptएमएनआईटी का दीक्षांत समारोह आज | MNIT convocation today | Patrika News
जयपुर

एमएनआईटी का दीक्षांत समारोह आज

1217 विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्रियां, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि, करीब 50 प्रतिशत छात्राओं को मिलेंगे गोल्ड

जयपुरJan 19, 2020 / 09:38 am

MOHIT SHARMA

MNIT convocation today

Fit Rajasthan hit Rajasthan Marathon organized

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) का 14वां दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश अंगड़ी होंगे। दीक्षांत समारोह में 1217 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसमें स्नातक स्तर पर 708 डिग्रियां, स्नातकोत्तर स्तर पर 402 डिग्रियां और डॉक्टरेट स्तर पर 107 डिग्रियां दी जाएंगी।
स्नातक स्तर पर 8 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में 27 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। एमएनआईटी के डायरेक्टर उदयकुमार आर.यरागटटी ने बताया कि करीब 50 प्रतिशत छात्राओं को गोल्ड मैडल मिलेंगे। उन्होंने बताया कि एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में पहली बार राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। हालांकि राज्यपाल एमएनआईटी में पहले भी आए हैं, लेकिन मुख्य अतिथि के रूप में पहली बार ही आएंगे। डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एमएनआईटी ने ड्रेस कोड भी तैय किया है। छात्रों को कुर्ता पजामा और छात्राओं को साड़ी में आना होगा।

Home / Jaipur / एमएनआईटी का दीक्षांत समारोह आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो