scriptराजस्थान में 26 लांग स्पान पुलों के निर्माण को केन्द्र की मंजूरी, जानिए किस- किस जिले में बनेंगे | Modi govt sanction to construct 26 long span bridge in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 26 लांग स्पान पुलों के निर्माण को केन्द्र की मंजूरी, जानिए किस- किस जिले में बनेंगे

केन्द्र सरकार ने प्रदेश में छब्बीस लांग स्पान पुलों के निर्माण को मंजूरी दी है।

जयपुरJan 03, 2018 / 11:17 am

santosh

long span bridge
जयपुर। केन्द्र सरकार ने प्रदेश में छब्बीस लांग स्पान पुलों के निर्माण को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन पुलों के निर्माण पर 161.65 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री यूनस खान ने बताया कि केन्द्र ने राज्य के प्रस्तावों लेकर हुई एंपावर्ड़ कमेटी की बैठक की सिफारिशों पर यह मंजूरी दी है।
योजना के तहत सर्वाधिक बारह पुलों का निर्माण बारां जिले में
इन पुलों की कुल लंबाई 2950 मीटर है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय इस कार्य के लिए 44.56 करोड़ रुपए देगा। शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी। योजना के तहत सर्वाधिक बारह पुलों का निर्माण बारां जिले में होगा।
यहां पर बनेंगे पुल
बारां- अंता में सिसवाली रोड से गोरी गांव, छबड़ा मेंं मूडता से हालगाना, पंचपारा से तुर्की पारा, फेजपुरा से पीपल खेड़ी, हानाहेड़ी से नीमखेड़ा, छाबड़ा से गुगौर, छबड़ा से पाली (कुंभराज), छीपाबड़ौद में छीपाबड़ौद से हरनावदा साहजी, आखाखेड़ी से तुमरा।
बूंदी- केशवरायपाटन में मेज नदी पर उच्चस्तरीय पुल।

करौली- टोडाभीम मेंं हिण्डौन-लपवाली-पांचला सड़क (गम्भीर नदी), नांगल से महसवां रोड़ (भायानाला), भायानाला श्रीमहावीरजी से टोड़ाभीम।

सिरोही- आबूरोड़ में लेफ्ट आउट ब्रिज आबू- निचलागढ़-डानबोर रोड़।
श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ में घग्घर नदी पुल, कोटड़ा में वाकल नदी पुल, लसाडिया में सूखती नदी पर कर्नगढ़ पुल।

उदयपुर- सलूम्बर में जाखम नदी पर राथारी पुल, सोम नदी पर मेहरों का गुडा पुल, जाखम नदी पर देवल खुर्द, में पुल, गोमती नदी पर दांतारड़ी पुल, चिरोली नदी पर वालिया खेड़ा पुल।

Home / Jaipur / राजस्थान में 26 लांग स्पान पुलों के निर्माण को केन्द्र की मंजूरी, जानिए किस- किस जिले में बनेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो