scriptबेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन | Mother-in-law donated kidney son-in-law in jaipur | Patrika News
जयपुर

बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन

बेटी की बेहतरी के लिए माता-पिता बहुत कुछ करते हैं लेकिन शहर के मुरलीपुर में ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक मां अपनी बेटी का सुहाग बचाने आगे आई। किडनी देकर सास ने दामाद को नया जीवन दिया। ट्रांसप्लांट का खर्च भी खुद वहन किया।

जयपुरApr 11, 2021 / 07:05 pm

Kamlesh Sharma

Mother-in-law donated kidney son-in-law in jaipur

बेटी की बेहतरी के लिए माता-पिता बहुत कुछ करते हैं लेकिन शहर के मुरलीपुर में ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक मां अपनी बेटी का सुहाग बचाने आगे आई। किडनी देकर सास ने दामाद को नया जीवन दिया। ट्रांसप्लांट का खर्च भी खुद वहन किया।

हर्षित जैन/जयपुर। बेटी की बेहतरी के लिए माता-पिता बहुत कुछ करते हैं लेकिन शहर के मुरलीपुर में ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक मां अपनी बेटी का सुहाग बचाने आगे आई। किडनी देकर सास ने दामाद को नया जीवन दिया। ट्रांसप्लांट का खर्च भी खुद वहन किया।
रामगढ़ तहसील के निमडि़या निवासी रमेशचंद गुर्जर (33) पिछले दो साल से किडनी की बीमारी से ग्रसित था। सालभर में वह लगभग 150 बार डायलिसिस करा चुका था। लेकिन अपने माता-पिता से उसे अपेक्षित मदद नहीं मिल पाई। आखिर मुरलीपुरा निवासी सास गुलाब देवी से रहा न गया।
उन्होंने न सिर्फ दामाद रमेश को किडनी देने की ठानी बल्कि ट्रांसप्लांट का खर्चा भी खुद वहन करने का प्रस्ताव दिया। फिर शुक्रवार देर रात महात्मा गांधी अस्पताल में डॉ. सूरज गोदारा और उनकी टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट किया। दामाद और सास दोनों स्वस्थ हैं। रमेश के 4 साल की बेटी भी है।

Home / Jaipur / बेटी का सुहाग बचाने आगे आई मां, सास ने किडनी देकर दामाद को दिया नया जीवन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो