scriptकांग्रेस पार्षद ने चेक लौटाया, बोली कैश ही ले आना, घटिया सामग्री की चिंता मत कर मैं हूं ना | Municipal Councillor Suman Gurjar Caught Taking Bribe | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस पार्षद ने चेक लौटाया, बोली कैश ही ले आना, घटिया सामग्री की चिंता मत कर मैं हूं ना

Suman Gurjar Caught Taking Bribe: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को वार्ड 39 की कांग्रेस पार्षद ( Congress Councillor ) सुमन गुर्जर ( Suman Gurjar ) को उनके सांगानेर स्थित निवास पर 50 हजार रुपए की रिश्वत ( Bribe ) लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने जब ट्रेप किया, उस दौरान आरोपी पार्षद ने रिश्वत में कैश 50 हजार तो ले लिए थे…

जयपुरOct 12, 2019 / 11:31 am

dinesh

suman_gurjar.jpg
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को वार्ड 39 की कांग्रेस पार्षद ( Congress Councillor ) सुमन गुर्जर ( Suman Gurjar ) को उनके सांगानेर स्थित निवास पर 50 हजार रुपए की रिश्वत ( Bribe ) लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने जब ट्रेप किया, उस दौरान आरोपी पार्षद ने रिश्वत में कैश 50 हजार तो ले लिए थे, लेकिन कैश के साथ दिए 75 हजार रुपए का चेक पीडि़त ठेकेदार को लौटा दिया। चेक की बजाय शनिवार को 75 हजार रुपए कैश देने की बात कही। इससे पहले भी पीडि़त रिश्वत के 50 हजार रुपए पार्षद को दे चुका है।
एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि पीडि़त ठेकेदार ने शिकायत की थी कि वार्ड 39 में 58 लाख रुपए सीसी सडक़ बनाने का ठेका मिला है। पार्षद सुमन गुर्जर ठेका राशि में से 3 फीसदी के हिसाब से 1.75 लाख रुपए खुद का हिस्सा बताते हुए मांग रही है। रकम नहीं देने पर शिकायत कर भुगतान रुकवाने की धमकी दे रही है। 50 हजार रुपए पार्षद को दे चुका है। अब पार्षद रिश्वत की शेष रकम के लिए धमकी दे रही है। इस पर एसीबी के एएसपी हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पार्षद सुमन गुर्जर को ट्रेप किया गया।
घटिया सामग्री की चिंता मत कर
एसीबी ने बताया कि पीडि़त ठेकेदार ने बुधवार को शिकायत की, इसी दिन सत्यापन किया गया। सत्यापन में पार्षद सुमन गुर्जर को ठेकेदार ने कहा कि तीन फीसदी रकम तो दे दूंगा, लेकिन सडक़ बनाने के बाद घटिया सामग्री का मुद्दा नहीं उठना चाहिए। तब पार्षद ने कहा कि तू चिंता मत कर, मैं हूं ना, बिल पास करवा दूंगी।
दशहरे पर पढ़ाया था ईमानदारी का पाठ
चार दिन पहले ही दशहरे पर पार्षद सुमन गुर्जर ने रावण दहन करते हुए लोगों को सत्य, अहिंसा और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया था।

सात माह पहले बनी चेयरमैन
एसीबी ने बताया कि पीडि़त ठेकेदार ने बुधवार को शिकायत की, इसी दिन सत्यापन किया गया। सत्यापन में पार्षद सुमन गुर्जर को ठेकेदार ने कहा कि तीन फीसदी रकम तो दे दूंगा, लेकिन सडक़ बनाने के बाद घटिया सामग्री का मुद्दा नहीं उठना चाहिए। तब पार्षद ने कहा कि तू चिंता मत कर, मैं हूं ना, बिल पास करवा दूंगी।

कांग्रेस से निष्कासित
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देश पर पार्षद सुमन गुर्जर को कांग्रेस पार्टी से तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।

Home / Jaipur / कांग्रेस पार्षद ने चेक लौटाया, बोली कैश ही ले आना, घटिया सामग्री की चिंता मत कर मैं हूं ना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो