scriptकब खाली होगा सिविल लाइन्स बंगला नंबर 14? 22 साल से ‘काबिज़’ राजवी के बंगला खाली करने की चर्चाएं ज़ोरों पर | Narpat Singh Rajvi Bhairon Singh Shekhawat Bungalow in Jaipur | Patrika News
जयपुर

कब खाली होगा सिविल लाइन्स बंगला नंबर 14? 22 साल से ‘काबिज़’ राजवी के बंगला खाली करने की चर्चाएं ज़ोरों पर

– डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब विधायक राजवी की बारी! सालों से चर्चित रहा है सिविल लाईन्स का बंगला नंबर 14, ‘दिग्गज’ भैरों सिंह शेखावत को आवंटित हुआ था बंगला, फिलहाल सपरिवार यहीं रह रहे हैं नरपत सिंह राजवी, पूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत शेखावत के दामाद हैं राजवी, सोशल मीडिया पर उठ रही वसुंधरा-राजवी के बंगला खाली करने की मांग

जयपुरJun 28, 2020 / 12:08 pm

Nakul Devarshi

Narpat Singh Rajvi Bhairon Singh Shekhawat Bunglow in Jaipur
जयपुर।

राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ( Kirodi Lal Meena ) के बंगला नंबर 2 खाली करने के बाद अब भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ( Narpat Singh Rajvi ) के सिविल लाईन्स स्थित बंगला नंबर 14 के खाली होने को लेकर चर्चाएँ जोर पकड़ने लगीं हैं। गहलोत सरकार के जीएडी विभाग की ओर से राजवी को भी बंगला खाली कराने को लेकर नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन अभी तक उन्होंने बंगला खाली नहीं किया है।
गौरतलब है कि राजवी पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत ( Bhairon Singh Shekhawat ) के दामाद हैं। पिछले लगभग 22 साल से यह बंगला शेखावत और उनके राजवी परिवार का निवास स्थान बना हुआ है।
Narpat Singh Rajvi jaipur bungalow
दरअसल, जिस बंगला नंबर 14 में विधायक नरपत सिंह राजवी परिवार संग रह रहे हैं, वो सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी को आवंटित किया गया है। जोशी फिलहाल जयपुर शहर में रेलवे स्टेशन के निटक सेन कॉलोनी स्थित अपने निजी आवास में ही रह रहे हैं।
राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के 17 साल बाद बंगला खाली कर देने के बाद अब विधायक राजवी के भी 22 साल पुराना बंगला खाली किये जाने को लेकर संभावनाएं प्रबल हो रहीं हैं। दरअसल, डॉ मीणा के अस्पताल रोड स्थित बंगला नंबर 2 की तरह ही सिविल लाईन्स स्थित बंगला नंबर 14 भी चर्चित रहा है।
वसुंधरा-राजवी के बंगला खाली करने की उठ रही मांग
डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बंगला खाली करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स के प्रतिक्रियाओं की बढ़ सी आ गई। किरोड़ी समर्थकों सहित कई यूज़र्स ने सरकार से भेदभाव नहीं कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विधायक नरपत सिंह राजवी के बंगले भी कराने की मांग उठाई है।
… इधर, मां-पिताजी की तस्वीर उतारते भावुक हुए किरोड़ी
राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को सरकारी बंगला पूरी तरह से खाली कर दिया। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे बंगले के अन्दर लगी मां-पिताजी की तस्वीर उतारते दिखाई दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो