scriptराष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल जेस्ट 21 का समापन | National Youth Festival Zest 21 concludes | Patrika News
जयपुर

राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल जेस्ट 21 का समापन

राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल जेस्ट 21 का समापन

जयपुरFeb 26, 2021 / 01:30 am

Rakhi Hajela

राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल जेस्ट 21 का समापन

राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल जेस्ट 21 का समापन


सेंट जेवियर्स कॉलेज की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल जेस्ट 21 . इटर्नल रेप्लिका : द इल्यूशन ऑफ़ टाइम का गुरुवार को समापन हुआ। इस उत्सव में फैशन शो, ग्रुप डांस, जेड पी एल, फोटोग्राफी, मिस्टर और मिस जेस्ट जैसी 26 विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें आईआईटी गांधीनगर, वीआईटी वेल्लोर, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, सेंट जेवियर्स मुंबई, माउंट कार्मेल कॉलेज बैंगलोर जैसे देशभर के 160 कॉलेजों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के तीसरे दिन वैलेडिक्शन सैशन में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीत कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। सिंह ने इन उत्सवों के माध्यम से छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए कॉलेज मैनेजमेंट की सराहना की और साथ ही युवाओं में इन अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों द्वारा व्यक्तित्व विकास की महत्ता पर प्रकाश डाला। रेवरेंट फादर डॉ.़ए रेक्स एंजिलो एसजे ने छात्रों और प्रतिभागियों को एक साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इस मंच पर लाने के लिए सभी शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा ने सभी प्रतिभागियों के मन को उत्साह और रोमांच से भर दिया। एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर को सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम के समापन में स्टूडेंट काñ¢सिल ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया।

Home / Jaipur / राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल जेस्ट 21 का समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो