जयपुरPublished: Mar 19, 2023 11:01:08 am
Anand Mani Tripathi
Chaitra Navratri 2023 : मीन मलमास के बीच बुधवार से मां दुर्गा की आराधना के महापर्व चैत्र मास के नवरात्र की शुरुआत उत्तराभाद्रपक्ष नक्षत्र तथा शुक्ल—ब्रह्मयोग में होगा। साथ ही हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् 2080 भी शुरू होगा। तिथि क्षय नहीं होने से भक्त नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करेंगे।
Chaitra Navratri 2023 : मीन मलमास के बीच बुधवार से मां दुर्गा की आराधना के महापर्व चैत्र मास के नवरात्र की शुरुआत उत्तराभाद्रपक्ष नक्षत्र तथा शुक्ल—ब्रह्मयोग में होगा। साथ ही हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् 2080 भी शुरू होगा। तिथि क्षय नहीं होने से भक्त नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करेंगे। घटस्थापना के लिए सुबह 6.33 से 7.40 बजे का समय श्रेष्ठ रहेगा। माता के मंदिरों के साथ ही घरों में घट स्थापना होगी। आमेर स्थित शिलामा माता व दुर्गापुरा सहित अन्य मंदिरों में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।