scriptरेडीयेशन टेक्नोलोजी की नवीनतम विधाओं पर हुआ व्याख्यान | NCISRT 2019 program in jaipur, Indian Society of Radiographers | Patrika News

रेडीयेशन टेक्नोलोजी की नवीनतम विधाओं पर हुआ व्याख्यान

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2019 11:49:19 pm

Submitted by:

abdul bari

इंडियन सोसायटी ऑफ रेडियोग्राफर एंड रेडीयेशन टेक्नोलॉजिस्ट का राष्ट्रीय सेमिनार एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सभागार ( sms hospital jaipur ) में सम्पन्न हुआ। सेमिनार में देशभर से आए रेडियोग्राफर ( radiographers ) ने भाग लिया।

 radiographers

radiographers

जयपुर
इंडियन सोसायटी ऑफ रेडियोग्राफर एंड रेडीयेशन टेक्नोलॉजिस्ट का राष्ट्रीय सेमिनार एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सभागार ( sms hospital jaipur ) में सम्पन्न हुआ। सेमिनार में देशभर से आए रेडियोग्राफर ( radiographers ) ने भाग लिया। इस दौरान विशेषग्यों ने रेडीयेशन टेक्नोलोजी की नवीनतम विधाओं पर व्याख्यान दिया गया।
मेडिकल क्षेत्र में कमीशन का चलन हो बंद ( madical service)

सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष वकी अहमद और महासचिव अनिल कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ( Minister Subhash Garg ) रहे। गर्ग ने मेडिकल क्षेत्र में कमीशन के चलन को बन्द करने और मरीजों को उचित दरों पर डायग्नोस्टिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
यह नामचीन डॉ हुए शामिल

कार्यक्रम में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रंसिपल डॉ एस एम शर्मा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीना, प्रोफेसर अरुण चौगले, इंडियन सोसायटी ऑफ रेडियोग्राफर एंड टेक्नोलॉजिस्ट के प्रेसिडेंट ए सेल्वा कुमार सेकेट्री सुरेश माल्याथ, मुकेश जैन शामिल हुए।

किताब का विमोचन भी हुआ

कार्यक्रम में रेडियोग्राफर संवर्ग की वेतन विसंगति और ग्रेड पे को लेकर चिकित्सा राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। कांफ्रेंस में रेडियोग्राफर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष वकी अहमद द्वारा लिखित डिप्लोमा इन रेडीयेशन टेक्नोलोजी सेकंड ईयर किताब का विमोचन चिकित्सा राज्य मंत्री और एटोमिक एनर्जी बोर्ड मुंबई के चेयरमैन डॉ ए यू सोनावने ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो