scriptदेश की एक ऐसी परीक्षा, जो फार्म भरने के साथ ही परीक्षा व परिणाम की तिथि मालूम | neet exam 2024 | Patrika News
जयपुर

देश की एक ऐसी परीक्षा, जो फार्म भरने के साथ ही परीक्षा व परिणाम की तिथि मालूम

नीट यूजी के नौ फरवरी से रजिस्ट्रेशन फार्म भरना शुरू
इस बार 22 लाख तक पहुंच सकती है आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या

जयपुरFeb 10, 2024 / 11:23 am

rajesh dixit

देश की एक ऐसी परीक्षा, जो फार्म भरने के साथ ही परीक्षा व परिणाम की तिथि मालूम

देश की एक ऐसी परीक्षा, जो फार्म भरने के साथ ही परीक्षा व परिणाम की तिथि मालूम

जयपुर। अक्सर विद्यार्थियों से परीक्षा के लिए आवेदन भरवा लिए जाते हैं। लेकिन परीक्षा कब होगी और उसका परिणाम कब आएगा, इसको लेकर अक्सर विद्यार्थियों में बड़ा असमंजस रहता है। लेकिन देश की नीट यूजी परीक्षा 2024 के आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इसकी परीक्षा तिथि और परिणाम तिथि भी इस बार पहली बार घोषित की है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के सामने परीक्षा परिणाम की तिथि स्पष्ट होने से यह समस्या नहीं रहती है कि परिणाम कब आएगा।
इस समय में देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नौ फरवरी से विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। यह रजिस्ट्रेशन नौ मार्च 2024 तक चलेगा।
नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए ) नीट यूजी परीक्षा का आयोजन करेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि एनटीए ने नीट यूजी के परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित करने को लेकर इस तरह का एक ऐतिहासिक फैसला किया है।
नीट यूजी की परीक्षा पांच मई 2024 को आयोजित की जाएगी और 14 जून 2024 को इसका परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। यह परीक्षा देश में 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
इन भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
आसामी, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिय़ा, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में भाषाएं शामिल हैं।

इनमें मिलता है प्रवेश
नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से विद्याथियों को एमबीबीएस के अलावा अन्य कोर्स में भी प्रवेश दिया जाता है। इसमें एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और बीएससी नर्सिंग के कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।

एक नजर में जाने नीट यूजी परीक्षा 2024
5 मई 2024 को होगी परीक्षा
3.20 घंटे का समय मिलेगा विद्यार्थी को
दोपहर 2 बजे से 5.20 बजे तक होगी परीक्षा
09 मार्च 2024 तक होंगे रजिस्ट्रेशन
1700 रुपए फीस है सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए
14 जून को जारी हो जाएगा परीक्षा परिणाम

हर साल बढ रही रजिस्ट्रेशन की संख्या
मेडिकल सेवा में जाने वाले विद्यार्थियों का रूझान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कारण देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या और मेडिकल सीटों में भी इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष 2023 की बात करें तो 20 लाख से अधिक विद्याथियों ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। देश में इस समय 1 लाख 9 हजार एमबीबीएस की सीटें हैं। इस बार उम्मीद की जा रही है नीट यूजी के लिए करीब 22 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यूं बढ़ते जा रहे नीट यूजी में रजिस्ट्रेशन
वर्ष— —–रजिस्ट्रेशन
वर्ष 2023–2087462
वर्ष 2022–1872343
वर्ष 2021–1614777
वर्ष 2020-1597435
वर्ष 2019–1519375

Hindi News/ Jaipur / देश की एक ऐसी परीक्षा, जो फार्म भरने के साथ ही परीक्षा व परिणाम की तिथि मालूम

ट्रेंडिंग वीडियो