scriptपश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ा रात का तापमान | Nightfall temperature increases due to western disturbance | Patrika News
जयपुर

पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ा रात का तापमान

माउंट आबू 1.4 डिग्री27 नवंबर से शीतलहर की चेतावनी

जयपुरNov 24, 2020 / 11:31 pm

Rakhi Hajela


प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। माउंट आबू में रात का पारा शून्य से बढ़कर 1.4 डिग्री तक आ गया लेकिन मौसम विभाग ने 27नवंबर से शीतलहर की चेतावनी दी है। जिसका असर प्रदेश के विभिन्न जिलों झुंझुनूं , हनुमानगढ़, चूरू और सीकर में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के चार शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में रात के पारे में 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। न्यूनतम पारा 13.4 डिग्री दर्ज किया गया। भीलवाड़ा में 8.8ए चित्तौडगढ़ में 9.5,
डबोक में 9,चूरू में 8.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को राजधानी जयपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान
अजमेर 11.4
जयपुर 13.4
कोटा 10.2
डबोक 9.0
बाड़मेर 14.7
जैसलमेर 11.9
जोधपुर 11.9
बीकानेर 14.3
चूरू 8.8
श्रीगंगानगर 12.3
भीलवाड़ा 8.8
पिलानी 10.4
सीकर 10.5
चित्तौडगढ़़ 9.5
फलौदी 14.0

Home / Jaipur / पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ा रात का तापमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो