scriptगांवों में खेल स्टेडियम के लिए कोई प्रावधान नहीं | No provision for sports stadium in villages | Patrika News
जयपुर

गांवों में खेल स्टेडियम के लिए कोई प्रावधान नहीं

प्रदेश में गांवों में खेल स्टेडियम बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। यह बात युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान विद्यायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब में कही।

जयपुरFeb 28, 2020 / 05:45 pm

Prakash Kumawat

No provision for sports stadium in villages

गांवों में खेल स्टेडियम के लिए कोई प्रावधान नहीं

गांवों में खेल स्टेडियम के लिए कोई प्रावधान नहीं

प्रदेश में गांवों में खेल स्टेडियम बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। यह बात युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान विद्यायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब में कही।
विधायक गोविन्द प्रसाद के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए खेल मंत्री चांदना ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाता है तथा वर्तमान में गांवों में प्रतिभाओं को खोजने के लिए तहसील स्तर पर खेलकूद कैम्प आयोजित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि खेल संकुल हेतु बजट की उपलब्धता व गुणावगुण के आधार पर राज्य सरकार द्वारा विचार किया जाता है।
चांदना ने बताया की जोधपुर में स्टेडियम के लिए टेन्डर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसके इसका कार्यादेश जारी किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त चूरू में स्टेडियम निर्माण के लिए बजट बनाया जाना बाकी है।

Home / Jaipur / गांवों में खेल स्टेडियम के लिए कोई प्रावधान नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो