scriptनवंबर में ट्रेनों में कंफर्म सीट दिसंबर में ट्रेनें रद्द | northwestern railway | Patrika News
जयपुर

नवंबर में ट्रेनों में कंफर्म सीट दिसंबर में ट्रेनें रद्द

रेलवे प्रशासन खुद तय कर रहा है कोहरे का पूर्वानुमान दिसंबर व जनवरी में कोहरे की संभावना को लेकर ट्रेनों को किया रद्दकई ट्रेनें रद्द, कुछ गाड़ियों के फेरे घटाए दो ट्रेनों का बदला रूट

जयपुरNov 07, 2019 / 10:18 am

anand yadav

Railway News : पुणे-जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Railway News : पुणे-जयपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

जयपुर। नवंबर माह में रेलयात्रियों को सफर के लिए कंफर्म सीट देने की कवायद रेलवे प्रशासन कर रहा है। दूसरी तरफ रेलवे ने मौसम विभाग से पहले ही दिसंबर से फरवरी तक कोहरे की संभावना जताते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है। अभी तक मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर संभावित पूर्वानुमान जारी नहीं किए लेकिन रेलवे प्रशासन की मनमानी के चलते दिसंबर माह में कई रूट पर ट्रेनों का संचालन रेलवे के मनमर्जी के नियमों के चलते रद्द रहने वाला है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी वाइके शर्मा के अनुसार अभी जिन इलाको में कोहरे का असर है केवल उन्ही रूट की ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। हालांकि उन्होने कोहरे को लेकर मौसम विभाग के साथ तालमेल नहीं होने की बात कही है।
रेलवे की सूचना के अनुसार 16 दिसंबर से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की चार ट्रेनों को जनवरी के प्रथम सप्ताह तक के लिए रद्द किया गया है वहीं चार ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं। दूसरी तरफ
दो ट्रेनों को डायवर्ट रूट से संचालित किया जाएगा।
रद्द ट्रेनें
गाड़ी संख्या 14713, श्रीगंगानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस साप्ताहिक 18,
25 दिसंबर, 01,08,15, 22, व 29 जनवरी।
गाड़ी संख्या 14714, जम्मूतवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस साप्ताहिक एक्सप्रेस 19,26 दिसंबर, 02, 09, 16,23 व 30 जनवरी।
गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस 19, 21,26,28 दिसंबर व 02,04, 09, 11,16,18, 23, 25,30 जनवरी।
गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस 20,22,27,29 दिसंबर व 03, 05, 10, 12, 17,19,24, 26,और 31 जनवरी।
ट्रेनों के ट्रिप घटाएं
गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 17,19,21,24,26,28,31 दिसंबर। 02,04,09,11, 14,16,18,21,23,25,28, और 30 जनवरी को प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को रद्द।
गाड़ी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस 18,20,22,25,27,29 दिसंबर, 01,03, 05,08,10,12,15,17,19,22,24,26,29 और 31 जनवरी को प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द।
गाड़ी संख्या 13007, हावड़ा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 16,18,20,22,23,25,27,29, 30 दिसंबर व 01, 03,05, 06,08,10,12, 13, 15, 17,19, 20 ,22, 24, 26, 27,29 और 31 जनवरी को प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द।
4. गाड़ी संख्या 13008, श्रीगंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस 18,20,22,24,25,27,29, 31 दिसंबर व 01,03,05,07,08,10,12,14,15,17,19,21,22,24,26,28,29, 31 जनवरी और 02 फरवरी को प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार व मंगलवार को रद्द।
रूट डायवर्जन
गाड़ी संख्या 18631, रॉची-अजमेर एक्सप्रेस 19,26 दिसंबर 02, 09,16,23 और 30 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-मण्डुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जंक्शन होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 18632, अजमेर-रॉची एक्सप्रेस 21,28 दिसंबर, 04,11,18, 25 जनवरी और 01 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाया इलाहाबाद जंक्शन— इलाहाबाद सिटी-मण्डुवाडीह-वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी।

Home / Jaipur / नवंबर में ट्रेनों में कंफर्म सीट दिसंबर में ट्रेनें रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो